देशभर में सीबीआई दफ्तरों के सामने कल कांग्रेस का प्रदर्शन
राहुल गांधी ने दिया बयान, वे खुद कल प्रदर्शन में होंगे शामिल, 11 बजे करेंगे सीबीआई के दिल्ली मुख्यालय पर प्रदर्शन
जनज्वार। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर एक बार दोहराया कि प्रधानमंत्री मोदी सीबीआई की हो रही छीछालेदर पर जिस तरह से चुप्पी साधे हुए हैं, उससे साफ है कि वे राफेल के खिलाफ हो रही जांच को रोकना चाहते हैं।
राहुल गांधी ने ट्ववीट कर कहा, 'कल, देशभर में सीबीआई कार्यालयों के बाहर कांग्रेस प्रदर्शन करेगी और दिल्ली में मैं खुद 11 बजे प्रदर्शन में शामिल होउंगा। पीएम ने सीबीआई प्रमुख को हटाकर राफेल घोटाले की जांच को रोकने की साजिश की है।'
हालांकि इससे पहले राहुल गांधी ने प्रेस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती दी कि वे मेरे तीन सवालों का जवाब नहीं दे सकते। अगर वे तैयार हों तो मैं एक दिन के लिए पत्रकारों के बीच बैठने को तैयार हूं। पर उनमें हिम्मत नहीं कि वे मेरे तीन सवालों का जवाब दे सकें। इसमें पहला सवाल राफेल सौदे में अनिल अंबानी की कंपनी को 20 हजार करोड़ का फायदा पहुंचाना था।
वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर सिंह ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री @narendramodi से रफ़ाल पर सवाल पूछने के लिए @RahulGandhi पत्रकार बनने को तैयार। @INCIndia का पोडियम देने को भी तैयार। सुनिए।'