Begin typing your search above and press return to search.
चुनावी पड़ताल 2019

चुनाव आयोग ने की लोकसभा चुनावों की घोषणा, 11 अप्रैल से 7 चरणों में होंगे चुनाव, 23 मई को आएगा परिणाम

Prema Negi
9 March 2019 11:55 PM GMT
चुनाव आयोग ने की लोकसभा चुनावों की घोषणा, 11 अप्रैल से 7 चरणों में होंगे चुनाव, 23 मई को आएगा परिणाम
x

file photo

11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12मई, 19 मई को 7 चरणों में होगें लोकसभा चुनाव , 23 मई को एक साथ आएगा परिणाम

पिछली बार 9 लाख पोलिंग स्टेशन थे इस बार 10 लाख होंगे, वीवीपैट का इस्तेमाल होगा, यह लोकसभा चुनावों के इतिहास में पहली बार होगा, ईवीएम मशीन पर प्रत्याशियों की तस्वीर होगी

48 घंटे पहले बंद हो जाएगा लाउडस्पीकर का प्रयोग, पहचान पत्र के लिए 11 विकल्प है, इन विकल्पों का प्रयोग कर आप कर सकेंगे अपने वोट के अधिकार का प्रयोग

जनज्वार। इलेक्शन कमीशन ने आज शाम 5 बजे अगले लोकसभा चुनावों 2019 की तारीखों की घोषणा कर दी। चुनाव के तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग ने दिल्ली के विज्ञान भवन में की और चुनाव आयोग ने इसे देश का महात्योहार कहा। 11 अप्रैल से 19 मई के बीच होंगे चुनाव।

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों के साथ साथ 4 अन्य राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीखों का भी ऐलान किया। सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और आंध्र प्रदेश चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। गौरतलब है कि आज तारीखों की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो गयी।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा ने घोषणा करते हुए कहा कि वोटर जागरुकता के लिए अभियान चलाया जाएगा अभियान। इसी के साथ ईवीएम की ट्रैकिंग भी होगी जिससे किसी तरह की गड़बड़ी की स्थिति में निपटा जा सके। वहीं सोशल मीडिया पर प्रचार—प्रसार की चुनाव आयोग से इजाजत लेनी पड़ेगी।

कब कहां चुनाव - उत्तर प्रदेश

पहला चरण - 11 अप्रैल

सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर

दूसरा चरण 18 अप्रैल

नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी

तीसरा चरण - 23 अप्रैल

मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत

चौथा चरण - 29 अप्रैल

शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिक, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर

पांचवा चरण - 6 मई

धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौसांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा

छठा चरण - 12 मई

सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही

सातवां चरण - 19 मई

महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबर्टसगंज।

Next Story

विविध