Begin typing your search above and press return to search.
सिक्योरिटी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीबी चंद्रशेखर ने आर्थिक तंगी के चलते की आत्महत्या

Prema Negi
16 Aug 2019 5:46 PM IST
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीबी चंद्रशेखर ने आर्थिक तंगी के चलते की आत्महत्या
x

पूर्व भारतीय क्रिकेटर का शव कल उनके घर में पंखे से मिला लटका हुआ, पुलिस ने कहा आर्थिक दबाव के चलते उठाया आत्महत्या जैसा खतरनाक कदम...

जनज्वार। कभी भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रहे वीबी चंद्रशेखर की अचानक निधन की खबर सामने आयी है। पुलिस ने शुरुआती जांच कर बताया कि उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शुरुआत में खबर आयी थी कि वीबी चंद्रशेखर का निधन हार्ट अटैक के चलते हुआ है।

कौल पुलिस पूर्व भारतीय क्रिकेटर का शव उनके घर में पंखे से लटका हुआ मिला था। कहा जा रहा है कि आर्थिक दबाव के चलते हुए उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। उनकी खुदकुशी की खबर सामने आने से क्रिकेट जगत हैरान है। टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रहे 57 वर्षीय चंद्रशेखर ने 1988 से 1990 के बीच देश के लिए 7 वनडे मैच खेले थे।

मीडिया में आयी जानकारी के मुताबिक उन्होंने कल 15 अगस्त के दिन शाम को तकरीबन 5.45 बजे अपने चेन्नई के मयलापुर स्थित घर में घरवालों के साथ चाय पी थी। चाय पीने के बाद वो अपने कमरे में चले गए। वीबी चंद्रशेखर के परिवार में पत्नी और दो ​बेटियां हैं।

वीबी चंद्रशेखर की मौत के बाद मामले की जांच कर रहे पुलिस जांच अधिकारी सेंथिल मुरुगन के मुताबिक, 'ये पहली नजर में खुदकुशी का मामला लगता है। हम लोग अभी मौत की कारणों की जांच कर रहे हैं। उनकी डैड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ और कहा जा सकता है। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि इस बीच उनका स्वास्थ्य भी बहुत खराब चल रहा था।

कौल पुलिस शुरुआती जांच के बाद यह भी पता चला है कि वीबी चंद्रशेखर इस बीच काफी ज्यादा तनाव में थे, और तनाव का कारण भारी आर्थिक दबाव था। जानकारी के मुताबिक वीबी चंद्रशेखर ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग की टीम कांची वीरन्स पर तीन करोड़ रुपए का निवेश किया हुआ था और एक महीने पहले ही उन्हें बैंक से नोटिस भी जारी हुआ था।

वीबी चंद्रशेखर की मौत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आधिकारिक हैंडल से उनकी मौत की सूचना ट्वीट की गई की, 'बीसीसीआई को ये जानकारी देते हुए खेद हो रहा है कि भारत के पूर्व ओपनर चंद्रशेखर अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के लिए हम हार्दिक संवेदनाएं प्रकट करते हैं।'

नके साथ टीम का हिस्सा रहे और कई अन्य खिलाड़ियों ने भी वीबी चंद्रशेखर के निधन पर भारी दुख व्यक्त किया है। भारत के महान क्रिकेटर रहे सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया है, ‘वीबी चंद्रशेखर के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। उनके साथ मेरी काफी यादें जुड़ी हैं। उनके परिवार को मेरी तरफ से संवेदनायें।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने ट्वीट किया है, 'हृदयविदारक समाचार है, वी.बी इतनी जल्दी, सकते में हूं, उनके परिवार और दोस्तों के लिए हार्दिक संवेदनाएं।’

हीं भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज रहे वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, 'अपने प्रिय दोस्त वीबी चंद्रशेखर के निधन की खबर जानकर बहुत दुखी और हैरान हूं। उनके परिवार को मेरी हार्दिक संवेदनाएं। आरआईपी।’

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह चंद्रशेखर को याद करते हुए लिखते हैं, 'भारतीय क्रिकेटर वीबी चंद्रशेखर के अचानक निधन की खबर से हैरान हूं। बहुत जल्दी चले गए. आरआईपी वीबी, अपूरणीय क्षति।'

Next Story

विविध