- Home
- /
- चुनावी पड़ताल 2019
- /
- हरियाणा लाइव : बीजेपी...
हरियाणा लाइव : बीजेपी के 7 मंत्री और अध्यक्ष हारे, सत्ता की चाबी दुष्यंत चौटाला की जेब में
बीजेपी की खट्टर सरकार के 7 कैबिनेट मंत्रियों सहित प्रदेश अध्यक्ष हार गए चुनाव, हरियाणा में कांग्रेस के कद्दावर लीडर भूपेंदर हुड्डा ने दी बीजेपी को टक्कर, सत्ता की चाबी जननायक जनता पार्टी के हाथों में
हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हूड्डा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कह दिया है कि अब समय आ गया है कि कांग्रेस, जेजेपी, इनेलो और निर्दलीय उम्मीदवार साथ में आकर एक मजबूत सरकार बनाएं
स्वतंत्र कुमार की रिपोर्ट
जनज्वार, हरियाणा। आज 24 अक्टूबर को हरियाणा के विधानसभा के चुनावों के नतीजे बेहद चौंकाने वाले हैं। भाजपा के बड़े मंत्री चुनाव हार गए हैं। इतना ही नहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी चुनाव हार चुके हैं। खबर लिखे जाने तक खट्टर सरकार में वित्त मंत्री रहे कप्तान अभिमन्यु चुनाव हार गए हैं।
बीजेपी ने अपने दो मंत्रियों राव नरबीर और विपुल गोयल का टिकट काट दिया था। इस तरह खट्टर कैबिनेट के मात्र एक मंत्री अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे। बीजेपी ने टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को भी टिकट दिया था, वो भी अपना चुनाव हार गई हैं। जेजेपी किंग मेकर की भूमिका में दिख रही है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें फटकार लगाई है। चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर जिम्मेदारी लेते हुए बराला ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला भी हारे
खबर लिखे जाने तक कांग्रेस को भी बड़ा झटका लगा है, कांग्रेस के एक बड़े नेता रणदीप सुरजेवाला चुनाव हार गए हैं। गौरतलब है कि सुरजेवाला को भूपेंदर सिंह हुड्डा का प्रतिद्वंद्वी माना जाता है, हुड्डा रणदीप के चुनाव प्रचार में भी नहीं गए थे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई सीट से करीब 58000 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। इन परिणामों को देखते हुए हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हूड्डा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कह दिया है कि अब समय आ गया है कि कांग्रेस, जेजेपी, इनेलो और निर्दलीय उम्मीदवार साथ में आकर एक मजबूत सरकार बनाएं।