Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

इसमें क्या शक है कि अगली बार भाजपा जीती तो भारत नहीं बनेगा 'हिंदू पाकिस्तान'

Prema Negi
12 July 2018 7:32 AM GMT
इसमें क्या शक है कि अगली बार भाजपा जीती तो भारत नहीं बनेगा हिंदू पाकिस्तान
x

भले ही यह बात कांग्रेसी नेता ​शशि थरूर ने कही हो, लेकिन क्या किसी को शक है कि भारत पिछले चार वर्षों के मोदी शासन में पाकिस्तानी समाज के सभी लक्षण जैसे सामाजिक मूढ़ता, कट्टरता, तानाशाही, औरत​ विरोधी मानसिकता और बहुसंख्यकवाद से सरोबार नहीं हुआ है....

दिल्ली। अपने मुखर वक्तव्यों और साहित्यिक-सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी के लिए चर्चित कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने कल कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतती है, तो इससे देश 'हिंदू पाकिस्तान' बन जाएगा। यह बात उन्होंने केरल के तिरुअनंतपुरम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

शशि थरूर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगर अगला लोकसभा चुनाव जीतती है तो वह नया संविधान लिखेगी, जिससे यह देश पाकिस्तान बनने की राह पर प्रशस्त होगा। जहां, अल्पसंख्यकों के अधिकारों का कोई सम्मान नहीं किया जाता है।

इस बात को समझने के लिए और थरूर की बात की गंभीरता महसूस करना हो तो पाकिस्तानी कवि और प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता फहमीदा रियाज वह कविता जरूर पढ़ी जानी चाहिए। 1992 बाबरी मस्जिद विध्वंस कांड के बाद वह भारत की तुलना पाकिस्तान की कट्टरवादियों और मूर्ख मुल्लाओं से करते हुए लिखती हैं,

'तुम बिल्‍कुल हम जैसे निकले

अब तक कहाँ छिपे थे भाई

वो मूरखता, वो घामड़पन

जिसमें हमने सदी गंवाई

आखिर पहुँची द्वार तुम्‍हारे

अरे बधाई, बहुत बधाई।'

पाकिस्तानी कवि फहमीदा रियाज की इस बधाई से ही देश को शशि थरूर आगाह करना चाहते हैं, हालांकि भक्त हमेशा की तरह थरूर की इस चिंता को बेजा मान अपने घामड़पन की महानता पेलने में लगे हुए हैं।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशि थरूर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत से लोकतांत्रिक मूल्य खतरे में पड़ जाएंगे। अगर बीजेपी लोकसभा चुनाव में दोबारा जीत दोहराती है, तो इससे भारत का संविधान खतरे में पड़ जाएगा, हमारा लोकतांत्रिक संविधान खत्म हो जाएगा, क्योंकि उनके पास भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ाने और एक नया संविधान लिखने वाले सारे तत्व मौजूद हैं।

शशि थरूर अपनी बात को विस्तार देते हुए कहते हैं, 'बीजेपी द्वारा लिखा नया संविधान हिंदू राष्ट्र के सिद्धांतों पर आधारित होगा, जो अल्पसंख्यकों के समानता के अधिकार को खत्म कर देगा और जो देश को हिंदू पाकिस्तान बना देगा और शहिदों के सपनों का भारत छिन्न—भिन्न हो जाएगा। महात्मा गांधी, नेहरू, सरदार पटेल, मौलाना आजाद और स्वाधीनता संग्राम के महान सेनानियों ने सांप्रदायिक भारत के लिए लड़ाई नहीं लड़ी थी।'

इस मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि थरूर के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। पाकिस्तान बनाने के लिए कांग्रेस जिम्मेवार है और एक बार फिर वह भारत को नीचा दिखाने और भारत के हिंदुओं को बदनाम करने का काम कर रही है।'

Next Story

विविध