शनिवार को हवाईअड्डा में कन्हैया कुमार की जनसभा होने के कारण कन्हैया कुमार सिवान से छपरा की तरफ जा रहे थे...
जनज्वार। सीपीआई के नेता और जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के काफिले पर पथराव हुआ है। सारण जिले में कोपा के पास उनके काफिले के ऊपर पथराव किया गया, जिसके बाद से उनके काफिले को रोक दिया गया।
पथराव के कारण कन्हैया के काफिले में चल रही दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है। इसके अलावा घटना में कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी आई है। शनिवार को हवाईअड्डा में कन्हैया कुमार की जनसभा होने के कारण कन्हैया कुमार सिवान से छपरा की तरफ जा रहे थे। इसी बीच कन्हैया समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प हुई, जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है।
संबंधित खबर: कन्हैया कुमार बिहार के चंपारण से हुए गिरफ्तार, जन-गण-मन यात्रा में हुए थे शामिल
इसी दौरान सरस्वती पूजा विसर्जन में जा रहे कुछ आसामजिक तत्वों ने कन्हैया कुमार के काफिले पर पथराव कर दिया। सारण जिले के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने मीडिया को बताया कि कन्हैया कुमार इस हमले में पूरी तरह से सुरक्षित है।
इस मसले पर जलालपुर के अंचलाधिकारी ने मीडिया को बताया कि असामाजिक तत्वों ने जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर हमला किया। स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 मिनट में हालात को सामान्य कर लिया, जिसके बाद कन्हैया का काफिला छपरा के लिए रवाना हो गया। वहीं पथराव के दौरान फोटो खींच रहे कई लोगों के कैमरे को भी उपद्रवियों ने छीन लिया, जिसे बाद में दिलवाया गया।
[yotuwp type="videos" id="7Bq8q0DWz7Q" ]
कन्हैया के काफिले पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने छपरा स्थित दहियावां टोला में जदयू सांसद कविता सिंह के पति अजय सिंह को पुलिस हाउस अरेस्ट किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कन्हैया का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अजय सिंह को छोड़ देंगे।