Begin typing your search above and press return to search.
प्रेस रिलीज

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर महिला एकता मंच करेगा राज्य में महिलाओं की दशा-दिशा पर कार्यक्रम का आयोजन

Prema Negi
21 Oct 2019 10:37 PM IST
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर महिला एकता मंच करेगा राज्य में महिलाओं की दशा-दिशा पर कार्यक्रम का आयोजन
x

राज्य बनने के लगभग दो दशक पूरे हो जाने के बावजूद पहाड़ की महिलाओं की जिंदगी पहाड़ से भी बदतर क्यों है...

जनज्वार। उत्तराखण्ड में काम कर रहे सामाजिक राजनीतिक संगठन महिला एकता मंच ने आज नैनीताल जिले के ढोली गाँव में एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में एकता मंच की कार्यकर्ताओं ने आगामी 9 नवंबर, 2019 को उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर एक जनसभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया।

स कार्यक्रम में महिलाओं के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जायेगा। कार्यक्रम इस मुद्दे पर भी केंद्रित होगा कि पृथक राज्य बनने के लगभग दो दशक पूरे हो जाने के बावजूद पहाड़ की महिलाओं की जिंदगी पहाड़ से भी बदतर क्यों है।

बैठक में हिस्सेदार रहीं महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य निर्माण को 19 वर्ष पूर्ण होने के बावजूद पहाड़ों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। रोजगार, शिक्षा व इलाज के अभाव में लगातार पलायन जारी है। जंगली जानवरों के आतंक से खेती किसानी चौपट हो गयी है। गाँव के गाँव वीरान हो गये हैं।

हिलाओं ने कहा कि राज्य कि दशा व दिशा बदलने के लिये हम सभी को फिर से आंदोलन की राह पर चलने की जरुरत है।

Next Story

विविध