Begin typing your search above and press return to search.
दिल्ली

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने जफरुल इस्लाम के बयान को बताया बेतुका, कहा केजरीवाल सरकार ले एक्शन

Nirmal kant
29 April 2020 6:01 PM IST
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने जफरुल इस्लाम के बयान को बताया बेतुका, कहा केजरीवाल सरकार ले एक्शन
x

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम ने बयान दिया था कि जिस दिन मुसलमानों ने अरब देशों से अपने खिलाफ जुल्म की शिकायत कर दी सैलाब आ जाएगा...

जनज्वार। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान एक विवादित बयान को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) ने बेतुका बताया और कहा कि केजरीवाल सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए।

फरुल इस्लाम खान ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था- 'भारतीय मुस्लिमों के साथ खड़े होने के लिए धन्यवाद कुवैत। जिस दिन मुसलमानों ने अरब देशों से अपने खिलाफ जुल्म की शिकायत कर दी, सैलाब आ जाएगा।'

खबर : दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने लिखा- कट्टरपंथियो, अगर भारतीय मुसलमानों ने अरब से शिकायत की तो आएगा तूफान

स बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है वहीं नेशनल अल्पसंख्यक आयोग की तरफ से कहा गया कि ये बेतुका और बचकाना बयान है और दिल्ली सरकार को इस पर तुरन्त एक्शन लेना चाहिए।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सैयद घयोरुल हसन रिजवी ने आईएएनएस से कहा, 'उनको इस तरीके का बयान नहीं देना चाहिए था, ये एक धमकी भरा बयान है। इस देश में सभी धर्मो के लोग एक साथ रहते हैं, अरब कंट्री ने अपने देश का सबसे बड़ा सम्मान हमारे देश के प्रधानमंत्री को दिया था।'

संबंधित खबर : दिल्ली में 4.11 फीसदी स्वास्थ्यकर्मियों का कोरोना पॉजिटिव होना चिंताजनक : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

'दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की तरफ से यह बयान बिल्कुल ही बेतुका, बचकाना बयान है। इस बयान से इस देश में आपसी सद्भाव बिगड़ेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इनके ऊपर जरूर एक्शन लेना चाहिए।'

दिल्ली के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट के जरिये जफरूल इस्लाम पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, 'घटिया और जहरीली सोच वाले जफरुल इस्लाम को तुरंत पद से हटाइए। आतंकी जाकिर नाइक का समर्थन कर रहा है। देश के अंदर हमलों की बात कर रहा है। ऐसे आतंकी सोच वाले को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग का मुखिया बना रखा है। हमारी मांग और चेतावनी है कि इसे तुरंत हटाइए।'

Next Story