- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा पुलिस की...
नोएडा पुलिस की गुंडागर्दी, राशन के लिए लाइन में खड़ी महिलाओं पर बरसाईं लाठियां
नोएडा पुलिस का अमानवीय चेहरा, भूखे-प्यासे राशन के लिए लाइन में खड़ी महिलाओं पर बरसाईं लाठियां, कैमरें में कैद हो गई पूरी घटना...
जनज्वार ब्यूरो। कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। नोएडा के सेक्टर 19 में जब लोग भूखे-प्यासे राशन के लिए लाइन में खड़े थे तो एक पुलिसकर्मी ने सरेआम कई महिलाओं को लाठी से पीटना शुरु कर दिया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।
दरअसल नोएडा के सेक्टर 19 में लोग राशन के लिए लाइन में खड़े थे। इनमें अधिकांश महिलाएं थी। तभी एक पुलिसकर्मी महिलाओं पर लाठियां बरसाने लगा। भीड़ में से ही किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। आरोपी पुलिसकर्मी की पहचान सौरभ शर्मा की रुप में हुई है।
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) May 16, 2020
आजाद समाज पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'आप नोएडा पुलिस का शर्मनाक चेहरा देखिए। देश इन्हें कोरोना योद्धा का सम्मान दे रहा है और यह सेक्टर 19 में राशन की लाइन में लगी महिलाओं पर लाठी बरसा रहे हैं। इन्हें तत्काल बर्खास्त कर इन पर आपराधिक मामला दर्ज किए जाए।
https://www.facebook.com/janjwar/videos/281898179643474/UzpfSTEwMDAwMTM4NzMwNjM2MTozMDU0ODgzMTk0NTY3ODk0/
संबंधित खबर : योगी का आदेश - प्रदेश में चले पैदल या लेकर आए परमिट बिना वाहन तो होगी सख्त कार्रवाई
Noida sector 19 pic.twitter.com/ojV7Zzz5e2
— Ibrahim Khan (@Ibrahimkhan_7) May 16, 2020
वहीं इस ट्वीट के जवाब में नोएडा पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है। नोएड़ा पुलिस ने ट्वीट में लिखा, 'प्रारंभिक जांच पर घटना की सत्यता स्थापित की गई है। उपनिरीक्षक सौरभ शर्मा को तुरंत निलंबित कर, विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है।'
कुछ अन्य यूजर भी इसी ट्वीट में इस घटना से जुड़े दूसरे वीडियो भी पोस्ट कर रहे हैं।