पूर्वोत्तर की पहली कोरोना संक्रमित महिला ने वायरस के खिलाफ जीती जंग
पूरे पूर्वोत्तर की पहली कोरोना वायरस की मरीज 23 वर्षीय महिला को अब संक्रमण मुक्त घोषित कर दिया गया है। महिला की ब्रिटेन की ट्रैवल हिस्ट्री थी...
जनज्वार ब्यूरो, इम्फाल। भारत में कोने-कोने में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या चार हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है, वहीं इस महामारी से कई मरीज रिकवर भी हो रहे हैं। इस बीच अच्छी खबर देश के पूर्वोत्तरी राज्य मणिपुर से है।
खबर यह है कि पूरे पूर्वोत्तर की पहली कोरोना वायरस की मरीज 23 वर्षीय महिला को अब संक्रमण मुक्त घोषित कर दिया गया है। महिला की ब्रिटेन की ट्रैवल हिस्ट्री थी। इसके बाद वह स्वदेश लौटी थीं।
संबंधित खबर : बिहार - कोरोना के खिलाफ जंग के बीच 16 जिलों के सिविल सर्जनों का हुआ तबादला
मणिपुर के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री लांगपोकलकपाम जयंतकुमार सिंह ने सोमवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा, 'हमारी बेटी विमि के बारे में बहुप्रतीक्षित खबर यह है कि उसका अंतिम कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आया है। अब वह कोविड-19 वायरस के संक्रमण से पूरी तरह मुक्त है।'
इम्फाल में स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, महिला का इस समय जवाहरलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (जेएनआईएमएस) में इलाज चल रहा है, जहां उसे कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 23 मार्च को भर्ती कराया गया था।
संबंधित खबर : मुस्लिमों के खिलाफ सोशल मीडिया पर नफरत फैला रहा था भाजपा नेता, UP पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
अधिकारियों ने कहा, 'सके परिवार के सदस्यों के नमूनों की भी जांच की गई थी, लेकिन वे नेगेटिव पाए गए थे।'