Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

पुलवामा हमले के आरोपी को मिली जमानत, NIA क्यों दाखिल नहीं कर पायी चार्जशीट ?

Nirmal kant
27 Feb 2020 8:46 PM IST
पुलवामा हमले के आरोपी को मिली जमानत, NIA क्यों दाखिल नहीं कर पायी चार्जशीट ?
x

जनज्वार। दिल्ली की एक अदालत ने पुलवामा आतंकी हमले के मामले में एक आरोपी को इसलिए जमानत दे दी है क्योंकि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) निर्धारित वैधानिक अवधि के भीतर आरोप-पत्र दाखिल रही। अपने आदेश में, विशेष एनआईए न्यायाधीश परवीन सिंह ने देखा कि यूसुफ चोपन वैधानिक जमानत के हकदार थे।

दालत ने आरोपी चोपन को एक ज़मानत बांड के साथ 50,000 रुपये का निजी मुचलका देने को कहा है। चोपन ने जमानत के लिए अपने आवेदन में कहा था कि वह 180 दिनों के लिए हिरासत में है और जांच एजेंसी ने 11 फरवरी 2020 तक के लिए दिए गए समय के भीतर आरोप-पत्र दाखिल नहीं कर पाई है।

संबंधित खबर : पुलवामा हमले की बरसी - मोदी सरकार में दूध बेचकर जीने को मजबूर शहीद जवान का पिता

नआईए ने स्वीकार किया कि वह 'पर्याप्त सबूत चाहते हैं' के कारण चार्जशीट प्रस्तुत नहीं कर सका और कहा कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।

अदालत ने एनआईए के तर्क को खारिज कर दिया और चोपन को कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी। बांड की शर्तों के मुताबिक जब भी आवश्यकता हो उन्हें जांच में शामिल होना होगा और अदालत में पेश होना होगा।

दालत ने उसे यह भी निर्देश दिया कि वह किसी भी तरह का अपराध न करे और मामले के तथ्यों से जुड़े किसी भी व्यकित को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से धमकी नहीं देया या वादा नहीं करेगा और न ही सबूतों से छेड़छाड़ करेगा।

चोपन पर संदेह है कि उसने हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को लॉजिस्टिकल सपोर्ट दिया था और उन्हें दी गई जमानत को केंद्र और सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है।

कांग्रेस ने गुरुवार को इस मामले को लेकर एनआईएपर निशाना साधा और इसे अभावपूर्ण दृष्टिकोण बताया। कांग्रेस ने कहा कि यह पुलवामा के शहीदों का अपमान है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा, यह जानकर हैरान हूं कि पुलवामा के आरोपी को जमानत मिल गई हैं क्योंकि एनआईए इतनी व्यस्त है कि वह चार्जशीट दाखिल करने में विफल रही।

दें कि 14 फरवरी 2019 को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पर उस वक्त हमला किया था जब उनका काफिया जा रहा था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

संबंधित खबर : पुलवामा कांड की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं करेगी सरकार

ह घटना तब हुई थी जब जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर विस्फोटकों से लदे एक वाहन में एक आत्मघाती हमलावर ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था जिसमें लगभग 2,500 कर्मचारी शामिल थे। हमले के बारह दिन बाद भारत ने पाकिस्तान के अंदर बालाकोट इलाके में हवाई हमले किए थे जिसमें सरकार ने दावा किया था कि जैश-ए-मोहम्मद के आंतकी शिविरों को नष्ट कर दिया गया है और 250 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया है।

Next Story

विविध