Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

मोदी एंड गैंग के आगे समर्पित हो चुका है चुनाव आयोग : राहुल गांधी 

Prema Negi
20 May 2019 4:58 AM GMT
मोदी एंड गैंग के आगे समर्पित हो चुका है चुनाव आयोग : राहुल गांधी 
x

राहुल बोले, चुनावी बांड और ईवीएम से लेकर चुनाव के कार्यक्रम में छेड़छाड़ तक, नमो टीवी, ‘मोदीज आर्मी' और अब केदारनाथ के नाटक तक चुनाव आयोग का मिस्टर मोदी और उनके गैंग के समक्ष समर्पण सारे भारतीयों के सामने जाहिर है...

वहीं पी चिदम्बरम बोले, हमारा आरोप था कि चुनाव आयोग ठीक से काम नहीं कर रहा है। अब हम इससे आगे बढ़कर कह रहे हैं कि चुनाव आयोग ने अपनी स्वतंत्रता और अधिकारों का पूरी तरह समर्पण कर दिया है, शर्मनाक...

जनज्वार। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री मोदी के आगे चुनाव आयोग समर्पित और नतमस्तक हो चुका है। साथ ही वह हर बात में मोदी सरकार का पक्ष ले रहा है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘चुनावी बांड और ईवीएम से लेकर चुनाव के कार्यक्रम में छेड़छाड़ तक, नमो टीवी, ‘मोदीज आर्मी' और अब केदारनाथ के नाटक तक चुनाव आयोग का मिस्टर मोदी और उनके गैंग के समक्ष समर्पण सारे भारतीयों के सामने जाहिर है। पहले चुनाव आयोग का डर रहता था और उसका सम्मान होता था। अब नहीं रहा।'



मीडिया में आई खबरों के अनुसार एक दिन पहले ही चुनाव आयुक्त अशोक लवासा मुख्य चुनाव आयुक्त के सामने अपनी असहमति दर्ज कर चुके हैं। मुख्य चुनाव आयाुक्त को पत्र लिखकर अशोक लवासा ने विरोध जताया है कि आचार संहिता उल्लंघन को लेकर पीएम मोदी को चुनाव आयोग की मंजूरी पर उनकी असहमति दर्ज नहीं किये जाने के कारण वह चुनाव आयोग की बैठकों से अलग—थलग रहेंगे।

राहुल गांधी ही नहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भी चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा किया है और कहा है, ‘हमारा आरोप था कि चुनाव आयोग ठीक से काम नहीं कर रहा है। अब हम इससे आगे बढ़कर कह रहे हैं कि चुनाव आयोग ने अपनी स्वतंत्रता और अधिकारों का पूरी तरह समर्पण कर दिया है। शर्मनाक।'

पी चिदंबरम ने आगे कहा, ‘देश में सातों चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। अब हम कह सकते हैं कि पिछले दो दिन में प्रधानमंत्री की ‘तीर्थयात्रा' मतदान को प्रभावित करने के लिए धर्म और धार्मिक प्रतीकों का अस्वीकार्य इस्तेमाल है।'

Next Story

विविध