Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

संबित पात्रा ने फैलायी फर्जी खबर, फरीदाबाद पुलिस ने कहा फेक तो लोग बोले पात्रा झूठ की दुकान

Manish Kumar
25 April 2020 6:06 AM GMT
संबित पात्रा ने फैलायी फर्जी खबर, फरीदाबाद पुलिस ने कहा फेक तो लोग बोले पात्रा झूठ की दुकान
x

संबित पात्रा ने शुक्रवार दोपहर को एक आशा वर्करों पर हमले से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए एक टिप्पणी की थी जिसमें वह एक बड़ी गलती कर गए...

नई दिल्लीः बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा शुक्रवार को एक गलत खबर ट्वीट कर दी. जिसके बाद ट्विटर पर उनकी जमकर आलोचना हुई. शनिवार को #पात्रा_झूठ_की_दुकान टॉप ट्रेंड में बना रहा.

संबित पात्रा ने शुक्रवार दोपहर 2.14 मिनट पर आशा वर्करों पर हमले से जुड़ी एक खबर ट्वीट की. उन्होंने लिखा, फरीदाबाद में जान मोहम्मद और उनके लोगों ने ASHA वर्कर जो कोरोना की data एकत्र कर रहें थे..उन्हें बेरहमी से मारा. पूरे मोहल्ले में ये बात फैलाई गई की सरकार NRC के लिए डेटा इकट्ठा कर रही है। पुलिस “जान मोहम्मद” और उनके साथियों को गिरफ़्तार करने ढूंढ रही है.



?s=20

पात्रा का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो गया. लेकिन फरीदाबाद पुलिस तुरंत ही ट्वीट कर संबित पात्रा को उनकी गलती याद दिला दी. फरीदाबाद पुलिस ने ट्वीट किया, 'सर नमस्कार, श्रीमान आप आशा वर्कर की जिस घटना का जिक्र कर रहे, वह फरीदाबाद की नही है।'

दरअसल संबित पात्रा ने इस ट्वीट के साथ इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर भी शेयर की थी. अपने राजनीतिक एजेंडे को लागू करने में उतावलेपन में संबित पात्रा ने अपने द्वारा शेयर की जा रही खबर को पढ़ना भी जरुरी नहीं समझा. दरअसल इंडियन एक्सप्रेस की इस खबर के मुताबिक आशा वर्करों पर हमले की यह घटना हरियाणा के नूंह इलाके की थी.

फरीदाबाद पुलिस की सफाई के बाद संबित पात्रा की ट्विटर पर काफी आलोचना हुई.वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापड़ी ने संबित पात्रा पर निशाना साधा.



?s=20

कापड़ी ने ट्वीट किया- 'देशवासियों , ये रहे भारत की सत्तारूढ़ पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आपके लिए ..'. वहीं कापड़ी को जवाब देते हुए संबित पात्रा ने लिखा- फ़रीदाबाद में ऐसी घटना पहले हो चुकी थी ..ये “जान मोहम्मद”वाली घटना नूंह की है और FIR पुनहाना थाने में दर्ज है मत बचाइए “जान मोहम्मद” को...



?s=20

शनिवार को ट्विटर पर #पात्रा_झूँठ_की_दुकान ट्रेंड करने लगा. लोग जमकर संबित पात्रा की आलोचना करने लगे.

Next Story

विविध