Begin typing your search above and press return to search.
शिक्षा

जामिया मिल्लिया में वरिष्ठ क्लर्क की कोरोना से मौत के बाद यूनिवर्सिटी 30 जून तक रहेगी बंद

Prema Negi
5 Jun 2020 11:54 AM IST
जामिया मिल्लिया में वरिष्ठ क्लर्क की कोरोना से मौत के बाद यूनिवर्सिटी 30 जून तक रहेगी बंद
x

सेंटर फॉर थियोरेटिकल फिजिक्स के एक वरिष्ठ क्लर्क की कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई है। गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, जामिया मिलिया इस्लामिया 30 जून तक बंद रहेगा...

नई दिल्ली, दिल्ली। दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के एक अधिकारी की गुरुवार 4 जून को कोरोनावायरस से मौत हो गई, जिसके बाद विश्वविद्यालय को 30 जून तक बंद कर दिया गया। विश्वविद्यालय की तरफ से यह जानकारी दी गयी है।

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर थियोरेटिकल फिजिक्स में एक वरिष्ठ क्लर्क की कोरोना से मौत हुई है।

विश्वविद्यालय ने अपने आदेश में कहा, "हमें आपको यह बताते हुए दु:ख हो रहा है कि सेंटर फॉर थियोरेटिकल फिजिक्स के एक वरिष्ठ क्लर्क की आज कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई है। गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, जामिया मिलिया इस्लामिया 30 जून तक बंद रहेगा।"

विश्वविद्यालय ने अपने अधिकारियों को घर पर रहने के लिए कहा है। केवल आपातकालीन स्थिति में ही कार्यालय जाने के लिए कहा गया है।

Next Story