Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

अमिताभ बच्चन ने कोरोना को लेकर किया उल्टा-सीधा ट्वीट, लोगों ने कहा शर्म करो 'सुपरस्टार'

Janjwar Team
23 March 2020 8:58 AM GMT
अमिताभ बच्चन ने कोरोना को लेकर किया उल्टा-सीधा ट्वीट, लोगों ने कहा शर्म करो सुपरस्टार
x

कोरोना वायरस को लेकर अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर दिया 'ज्योतिष ज्ञान', लोग बोले- डॉक्टरों के लिए पनामा अकाउंट का पैसा नहीं दे सकते तो झूठ तो मत फैलाइए...

जनज्वार। देश और विदेश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। ऐसे में रविवार 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के मुताबिक पूरे देश में जनता कर्फ्यू देखने को मिला। सुबह 7 बजे से 9 बजे तक सड़के और गलियां ससूसान रहीं। वहीं इस बीच पूरे देश में अंधविश्वास का एक नया वाकिया सामने आया। लोगों ने कोरोना वायरस को भगाने के लिए शंख, थाली-ताली, घंटी बजाने शुरु कर दिए। इस मामले में आम आदमी ही नहीं कई पढ़े-लिखे लोग भी पीछे नहीं दिखे। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन परिवार समेत ताली-थाली, घंटी बजाने में पीछे नहीं रहे।

मिताभ बच्चन ने थाली-ताली तो बजायी ही साथी ही सोशल मीडिया से ज्योतिष ज्ञान भी दिया है। अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से लगातार ताली-थाली वाकिये के बचाव में नए-नए ट्वीट कर रहे हैं। जिस पर उनकी खूब आलोचना हो रही है। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, ' 22 मार्च को 5 बजे अमावस्या के दिन, महीने का सबसे काला दिन, वायरस, बैक्टीरिया और बुरी ताकतें अपने सबसे ज्यादा प्रभाव में होगीं। ताली और शंख की कंपन से इस वायरस की पोटेंसी कम या नष्ट हो जाएगी। चांद नए नक्षत्र 'रेवती' में प्रवेश करेगा। संचयी कंपन रक्त प्रवाह को बेहतर करेगा।'

स्वतंत्र पत्रकार रोहिणी मोहन ने इस ट्वीट के जवाब में ट्वीटर इंडिया और ट्वीटर से आग्रह किया कि कृपया इस ट्वीट को हटा दें, यह भ्रामक और अवैज्ञानिक है।

ब्लॉगर क्रिश अशोक ने ट्वीटर से पूछा, 'ट्विटर ने अपने डिजाइन किए गए रिपोर्ट फीजर में सुविधा के लिए 'चिकित्सीय रूप से खतरनाक गलत सूचना' की कैटगरी क्यों नहीं जोड़ा?'

बॉलीवुड अभिनेत वरुण ग्रोवर ने लिखा, 'शर्मनाक, यह अंधविश्वास उस व्यक्ति की तरफ से है जिनकी पहुंच काफी है। और हमने यह सीखा है कि हम सेलिब्रिटीज की बेशर्मी को नजरअंदाज करें, लेकिन यह काफी खतरनाक है। भारतीय जीवन इस समय दांव पर है और आपको ज्यादा जिम्मेदार होने की जरूरत है।'

पूजा चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा, सभी लोग कृपया इस ट्वीट को रिपोर्ट करें।

विद्या लिखती हैं, श्री बच्चन अगर आप डॉक्टरों को समर्थन नहीं दे सकते हैं या पनामा अकाउंट्स आदि का पैसा डॉक्टरों को नहीं दे सकते हैं..महामारी के बारे में झूठ तो मत बोलो। यह ऐसा है जैसे आप कभी स्कूल नहीं गए। मैं भी आपके जादुई उपचार के बारे में झूठ को लेकर ट्वीटर इंडिया को रिपोर्ट कर रही हूं।

Next Story