Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के क्वारंटीन सेंटर में 10 महीने की बच्ची की मौत

Janjwar Team
13 April 2020 12:09 PM IST
उत्तर प्रदेश के क्वारंटीन सेंटर में 10 महीने की बच्ची की मौत
x

बच्ची के पिता ने बताया कि 9 अप्रैल की शाम उनकी बेटी बेचैन थी और शुक्रवार 10 अप्रैल को उसमें खसरे के लक्षण दिखाई दिए। इसके अगले ही दिन 11 अप्रैल को उसकी मौत हो गई...

जनज्वार, सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में चौरासी गांव के प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटीन सेंटर में 10 महीने की बच्ची की मौत हो गई।

ड़की के पिता राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि 9 अप्रैल की शाम उनकी बेटी बेचैन थी और शुक्रवार 10 अप्रैल को उसमें खसरे के लक्षण दिखाई दिए। इसके अगले ही दिन 11 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। यह राज्य में क्वारंटीन में रह रहे किसी बच्ची की पहली मौत है।

संबंधित खबर : लखीसराय सदर अस्पताल में तड़पकर मर गया दलित युवा, डॉक्टर नदारद तो नर्स देखती रही टिकटॉक पर वीडियो

बरों के मुताबिक, गुरुवार को बच्ची बीमार हो गई और जब उसकी हालत बिगड़ी तो उसे शनिवार 11 अप्रैल को एंबुलेंस में उस्का बाजार इलाके में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के सदस्यों ने बाद में उसे गांव में ही दफनाया।

मजिस्ट्रेट दीपक मीणा ने कहा, 'परिवार के सदस्य मुंबई से आए थे और उन्हें 29 मार्च से चौरासी गांव के प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन सेंटर में रहने का निर्देश दिया गया था। क्वारंटाइन अवधि पूरी कर उन्हें शनिवार को ही क्वारंटीन सेंटर छोड़ना था।'

संबंधित खबर : योगी सरकार ने फिर किया निजता से खिलवाड़, सार्वजनिक स्‍थानों पर जमातियों के लगा दिए पोस्टर, लोगों से की ये अपील

त्तर प्रदेश में अब तक कोविड-19 से पांच मौतें हुई हैं। मृतक बस्ती (गोरखपुर में निधन), मेरठ, वाराणसी, आगरा और बुलंदशहर (इलाज के दौरान दिल्ली के सफदरजंग में मृत्यु) के हैं।

Next Story

विविध