Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

मोदी से ऐसे मिलीं ​ममता, सोशल मीडिया पर हो रही इन दो तस्वीरों की चर्चा

Nirmal kant
23 May 2020 3:30 AM GMT
मोदी से ऐसे मिलीं ​ममता, सोशल मीडिया पर हो रही इन दो तस्वीरों की चर्चा
x

मोदी का जैसा राजनीतिक व्यक्त्वि है उसमें माना जाता है कि देश के दूसरे नेता उनसे दब कर व्यवहार करेंगे, लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री समय—समय पर इस मान्यता को पूरी तैयारी के साथ तोड़ती रहती हैं....

जनज्वार ब्यूरो। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार 22 मई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ चक्रवाती तूफान अम्फान से प्रभावित इलाक़ों का हवाई सर्वेक्षण करने पहुंचे। पश्चिम बंगाल में इस तूफान से 80 लोगों की मौत हुई है। प्रधानमंत्री ने इस तूफान के कारण मारे गए लोगों के परिवारों को 2-2 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हज़ार रुपये देने की भी घोषणा की है। दरअसल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री से राज्य का दौरा करने की अपील की थी। इस बीच जब प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल पहुंचे तो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से कुछ तस्वीरें पोस्ट की। इन तस्वीरों में दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक तल्खी तो साफ झलक रही थी। अब ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यूजर्स इन पर खूब चर्चा कर रहे हैं।

क यूजर आशीष प्रताप सिंह ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, 'बंगाल की रियल टाइगर ममता बनर्जी।'



?s=20

नवीर लोधी नाम के ट्विटर हैंडल ने तंज कसते हुए लिखा, 'तुम अपने देश के प्रधानमंत्री होंगे, मैं भी अपने राज्य की सीएम हूं।'



?s=20

कृपा शंकर यादव ने लिखा, 'ममता ने मोदी को दिखा दिया कि एक चायवाले को कैसे डील किया जाता है।'



?s=20

क यूजर ने इसे सोशल डिस्टेंसिंग से जोड़ते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा।



?s=20

गुज्जू मुल्गा नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा, 'एकला चलो रे।'



?s=20

मता बनर्जी के अंदाल की तारीफ करते हुए यासीर कुरैशी ने लिखा, 'ममता दीदी का अंदाज ही निराला है।'



?s=20

मरान खान लिखते हैं, 'मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बीच सोशल डिस्टेंसिंग।'



?s=20

..

Next Story

विविध