Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

टिक टॉक स्टार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट ने सरकारी कर्मचारी को सैंडिल से पीटा, वीडियो वायरल

Nirmal kant
5 Jun 2020 6:57 PM IST
टिक टॉक स्टार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट ने सरकारी कर्मचारी को सैंडिल से पीटा, वीडियो वायरल
x

भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट का वीडियो हुआ वायरल, हिसार मार्किट कमिटी सचिव को सैंडिल से पीटा, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना....

जनज्वार ब्यूरो। भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह एक कर्मचारी को सैंडिल से पीटते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान पुलिसकर्मी भी वहां पर मूकदर्शक दिख रहे हैं। ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। फोगाट कर्मचारी पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

वीडियो में सोनाली फोगाट यह कहते हुए सुनाई दे रही हैं कि आपको जीने का अधिकारी नहीं है। फोगाट वीडियो में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए भी कहते हुए सुनाई दे रही है। वीडियो में जिस व्यक्ति को वह पीटते हुए नजर आ रहीं हैं वह हिसार मार्किट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह बताए जा रहे हैं।



स घटना पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीटर पर लिखा, 'खट्टर सरकार के नेताओं के घटिया कारनामे! मार्किट कमेटी सचिव को जानवरों की तरह पीट रही हैं आदमपुर, हिसार की भाजपा नेत्री। क्या सरकारी नौकरी करना अब अपराध है? क्या खट्टर साहेब कार्यवाही करेंगे? क्या मीडिया अब भी चुप रहेगा?'





म आदमी पार्टी के सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने इस घटना को लेकर लिखा, 'सत्ता के नशे में चूर हरियाणा भाजपा की नेत्री सोनाली फोगाट ने ने थप्पड़ व चप्पलों से आदमपुर मार्केट सचिव की पुलिस की उपस्थिति में पिटाई की। सत्ता का दबाव व झूठे मुकदमे की धमकी देकर माफी भी सचिव से लिखवाई।



म आदमी पार्टी के कुलदीप कादयान ने लिखा, 'हरियाणा के मंडी आदमपुर से बीजेपी उम्मीदवार रही सोनाली फौगाट पुलिस के सामने मंडी के सैक्रेट्री की सरेआम जुते से पिटाई करती हैं, साथ मे पुलिस खड़ी सिर्फ देख रही हैं...कानून व्यवस्था पर किसका विश्वास रहेगा?'



त्रकार प्रशांत कन्नौजिया ने एक दूसरा वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह थप्पड़ मारते हुए नजर आ रही हैं। कन्नौजिया ने लिखा, 'भाजपा नेता और टिक टोक स्टार सोनाली फोगाट ने हिसार मंडी समिति के सचिव को थप्पड़ जड़ दिया। जनता ने जो सबक सिखाया है उससे इनका दिमाग ठिकाने नहीं लगा है।'



कांग्रेस सांसद कुलदीप बिश्नोई ने लिखा, 'सरकारी अफसर व्यवस्था को चलाते,उनका सम्मान करना सभी का नैतिक कर्तव्य है।ऐसी हिंसापूर्ण घटना की मैं कड़ी से कड़ी निंदा करता हूँ और प्रशासन से सोनाली फोगाट को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करता हूँ। ईमानदार अफसर किसी के दबाव में न आयें। ऐसी गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'



Next Story

विविध