Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

हरियाणाः संदिग्ध कोरोना महिला मरीज के शव के अंतिम संस्कार को लेकर हंगामा, लोगों ने पुलिस टीम पर किया हमला

Manish Kumar
28 April 2020 9:23 AM IST
हरियाणाः संदिग्ध कोरोना महिला मरीज के शव के अंतिम संस्कार को लेकर हंगामा, लोगों ने पुलिस टीम पर किया हमला
x

पुलिस और प्रशासन के लोग जब शव के अंतिम संस्कार करने के लिए पहुंचे तो स्थानीय लोग विरोध करने लगे...

अंबाला, जनज्वारः हरियाणा के अंबाला में एक संदिग्ध कोविड-19 महीला मरीज के शव के अंतिम संस्कार पर हंगामा हो गया. मामाल चांदपुरा गांव का है पुलिस और प्रशासन के लोग जब शव के अंतिम संस्कार करने के लिए पहुंचे तो स्थानीय लोग विरोध करने लगे. गुस्साए लोगों ने पुलिस और डॉक्टरों की टीम पर हमला भी कर दिया.

डीएसपी अंबाला राम कुमार ने बताया, जिस ग्राउंड पर शव को लेकर आए वह स्थान कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु की होने पर उनके अंतिम संस्कार के लिए निर्धारित किया गया है. जब हम शव को लेकर यहां आए तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया.'



?s=20

पुलिस अधिकारी ने बताया, 'करीब 200-400 लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर वहां इक्ट्ठे हो गए और उन्होंने पुलिस और डॉक्टर टीम पर हमला कर दिया. सख्त कार्रवाई की जाएगी.'

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के BJP विधायक ने कहा- मुसलमानों से सब्जी न खरीदे कोई, VIDEO वायरल

मीडिया की खबरों के मुताबिक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस विरोध कर रहे लोगों पर लाठी चार्च किया.

Next Story

विविध