Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

एक और बीजेपी विधायक बलात्कार का आरोपी, पीड़िता बोली नहीं मिला न्याय तो कर लूंगी आत्महत्या

Janjwar Team
30 May 2018 3:42 PM IST
एक और बीजेपी विधायक बलात्कार का आरोपी, पीड़िता बोली नहीं मिला न्याय तो कर लूंगी आत्महत्या
x

पीड़ित युवती ने कहा बीजेपी विधायक 2 साल से शादी का झांसा देकर कर रहा था बलात्कार, मामला इसलिए गर्माया क्योंकि 17 जून को बलात्कार आरोपी विधायक करने जा रहा है दूसरी लड़की से शादी

बरेली, जनज्वार। उन्नाव के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर के बाद उत्तर प्रदेश के एक और भाजपा विधायक बलात्कार मामले में आरोपों में हैं। बलात्कार का आरोप लगाने वाली युवती ने विधायक कुशाग्र सागर के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

पीड़िता ने मीडिया के सामने बयान दिया है कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं आत्महत्या करने को मजबूर हो जाउंगी। मुझे लगातार धमकियां दी जा रही हैं और समाज में मेरा उपहास उड़ाया जा रहा है।'

पीड़िता की आत्महत्या की धमकी के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश बारादरी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने बदायूं में बिसौली विधानसभा सीट से भाजपा विधायक कुशाग्र सागर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि कुशाग्र ने शादी का झांसा देकर दो साल तक उसके साथ बलात्कार किया।

पीड़िता के मुताबिक कुशाग्र सागर के परिजनों से भी इस संबंध में वह पहले शिकायत कर चुकी है। मगर कुशाग्र के पिता और पूर्व विधायक योगेंद्र सागर ने कहा था कि जैसे ही पीड़िता बालिग हो जाएगी, वह खुद कुशाग्र और पीड़िता की शादी करा देंगे। मगर जैसे ही कुशाग्र सागर विधायक बना, उसके पिता भी अपने वादे से मुकर गए। अब मुझे धमकियां दी जाती हैं। कुशाग्र दो साल तक शादी के नाम पर मुझसे रेप करता रहा, मगर शादी किसी और से करने जा रहा है।

पीड़िता कह रही है मेरी जिंदगी कुशाग्र ने बर्बाद कर दी है। कुशाग्र की करतूतें जब से मैंने मीडिया में उजागर की हैं लोग मुझे बुरी नजरों से देखते हैं। दूसरी तरफ बीजेपी विधायक कुशाग्र सागर लोगों में प्रचारित करवा रहा है कि मुझे 20 लाख रुपये देकर सुलह कर ली है, जबकि यह सरासर झूठ है।

मीडिया में आ रही जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवती की मां कुशाग्र सागर के घर पर काम करती थी। पीड़िता भी मां के साथ कभी—कभार आने लगी और इसी बीच कुशाग्र सागर से उसके संबंध बने।

इस मामले की जांच कर रहे एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मीडिया को दिये बयान में कहा पीड़ित युवती की शिकायत पर सीओ थर्ड नीति द्विवेदी को पूरे मामले की जांच कर तत्काल मौके पर भेज दिया है, जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे कोई कार्रवाई की जाएगी। (फोटो : कुशाग्र सागर के फेसबुक से)

Next Story

विविध