Begin typing your search above and press return to search.
आंदोलन

उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ की कार्यकारिणी गठित

Prema Negi
29 Oct 2018 6:41 PM IST
उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ की कार्यकारिणी गठित
x

सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार निशीथ सकलानी को महासंघ का प्रदेश अध्यक्ष व संजय रावत को चुना गया महासचिव...

देहरादून, जनज्वार। राज्य के पत्रकारों एवं मीडियाकर्मियों के विभिन्न संघों के महासंघ उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ का आज 29 अक्टूबर को देहरादून में विधिवत रूप से गठन कर दिया गया।

राज्य के पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए पत्रकार संगठनों से जुड़े पत्रकारों एवं मीडियाकर्मियों के एक राज्य स्तरीय वृहद संगठन बनाया जाने को लेकार पिछले काफी समय से कार्य चल रहा था। विभिन्न स्तर पर चर्चाओं व बैठकों के बाद प्रक्रिया पुर्ण होने के पश्चात निर्णय लिया गया कि उत्तराखण पत्रकार महासंघ का गठन किया जाये।

सभी की आम सहमति के बाद आज देहरादून के राजपुर रोड़ स्थित विश्व संवाद केन्द्र में उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से आये पत्रकारों एवं मीडियाकर्मियों की एक आम सभा में उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ का विधिवत गठन कर दिया गया।

उत्तरारवण्ड पत्रकार महासंघ की आम सभा में आज सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार निशीथ सकलानी (देहादून) को महासंघ का प्रदेश अध्यक्ष व संजय रावत (हल्द्वानी, नैनीताल) को महासचिव चुन लिया गया। जबकि महासंघ के संरक्षक पद पर वरिष्ठ पत्रकार भुवनचन्द्र जोशी व मदन उपाध्याय को चुना गया। अन्य पदाधिकारियों में दीपक गुंसाई को कोषाध्यक्ष, बीना उपध्याय व विवेक वर्मा को उपाध्यक्ष, राजेश सरकार एवं सुभाष कुमार को सचिव, जितेन्द्र नरुला व पंकज भार्गव को प्रचार मंत्री, गुरमीत सिंह एवं राजीव शर्मा को महासंघ का संगठन मंत्री चुना गया।

इसके अलावा उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ की प्रदेश कार्यकारणी सदस्यों में भुवनचन्द्र जोशी, मदन उपाध्याय, कुलदीप रौतेला, नरेश रोहिला, चन्द्रशेखर बैजवाल, जसवंत पुरी, सुधीर बडोला, हेमेन्द्र मलिक, यशवंत रावत को सर्वसम्मति से चुना गया।

चुनाव निर्वाचन प्रक्रिया चुनाव अधिकारी सुशील चमोली की देखरेख में सम्पन्न हुआ एवं बैठक का संचालन राजीव मैथ्यू ने किया।

इस अवसर पर एनएस रावत, डॉ दिनेश उपमान्यु, बलदेव परासर, राकेश भट्ट, राकेश शर्मा, दिवान सिंह राणा, विपिन सिंह, अनुराधा, टीना वैश्य, भारती, जहीर खान, पंकज भण्डारी, विक्रम रोथाण, धीरेन्द्र सिंह राणा, अशोक चौधरी, गौरव गुप्ता, हेमन्त शर्मा, दिगम्बर उपाध्याय, विरेन्द्र कुमार (बिटटू), शिवनारायण अदि मीडियाकर्मी मौजूद थे।

Next Story

विविध