Begin typing your search above and press return to search.
शिक्षा

बाल यौन हिंसा के आपातकाल के दौर में हमारा देश : कैलाश सत्यार्थी

Janjwar Team
18 April 2018 2:25 AM GMT
बाल यौन हिंसा के आपातकाल के दौर में हमारा देश : कैलाश सत्यार्थी
x

अगर एक बच्चे का यौन शोषण होता है और उसका मामला दर्ज होता है तो उसे न्याय पाने में लग जाते हैं किसी राज्य में 99 साल तो किसी में 53 साल

नई दिल्‍ली। नोबेल शांति पुरस्‍कार विजेता श्री कैलाश सत्‍यार्थी ने बाल यौन हिंसा की लगातार बढ़ रही घटनाओं को राष्‍ट्रीय आपातकाल बताया। उन्‍होंने कहा, हर पल दो बेटियां बलात्‍कार की शिकार हो रही हैं और इसमें से कई को मार दिया जाता है।

उन्‍होंने कहा कि इसका मतलब यह हुआ कि भारत की आत्‍मा बलत्‍कृत हो रही है और मार दी जा रही है। प्रत्‍येक दिन भारत में 55 बच्‍चे दुष्‍कर्म के शिकार हो रहे हैं और हजारों मामलों की रिपोर्टिंग नहीं हो पाती है। कैलाश सत्यार्थी के मुताबिक, 'आधुनिक और स्‍वतंत्र भारत बनाने का मकसद तब तक पूरा नहीं हो सकता जब तक कि बच्‍चे असुरक्षित हैं।

उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील कर कहा कि वे इस मुद्दे की गंभीरता को समझें और दुष्‍कर्म के शिकार बच्‍चों को जल्‍द से जल्‍द न्‍याय मिल सके इसके लिए संसद का कम से कम एक दिन बच्‍चों को समर्पित करें।

नोबेल शांति पुरस्‍कार विजेता श्री कैलाश सत्‍यार्थी ने ‘’द चिल्‍ड्रेन कैननोट वेट” नामक रिपोर्ट को जारी करते हुए इस बात पर दुख व्‍यक्‍त किया कि भारत में बाल यौन दुर्व्‍यवहार के जितने भी मुकदमे दर्ज किए जाते हैं लेकिन लचर न्‍यायिक व्‍यवस्‍था के चलते उसको निपटाने में दशकों लग जाते हैं। इसलिए बच्‍चों को स्‍वाभाविक रूप से न्‍याय मिल सके इसके लिए उन्‍होंने ‘’नेशनल चिल्‍ड्रेन्‍स ट्रिब्‍यूनल” की मांग की। पॉक्‍सो के तहत लंबित पड़े मुकदमों के त्‍वरित निपटान के ख्‍याल से उन्‍होंने फास्‍ट ट्रैक कोर्ट की भी मांग की।

बच्‍चों के साथ बलात्कार और दुर्व्‍यवहार के आंकड़े जिस तरह सामने आ रहे हैं और इसके बावजूद न्‍याय मिलने में देरी हो रही है उस स्थिति में तो न्‍याय दूर का सपना लग रहा है। दायित्‍वपूर्ण और त्‍वरित न्‍याय मिलने के अभाव में ही कठुवा, उन्‍नाव, सूरत और सासाराम में बलात्‍कार और दुर्व्‍यवहार के लगातार मामले सामने आ रहे हैं और बढ़ रहे हैं।

बलात्‍कार के शिकार हुए बच्‍चों को तुरंत और प्रभावी न्‍याय दिलाने के आलोक में कैलाश सत्यार्थी चिल्‍ड्रेन्‍स फाउंडेशन ने इस रिपोर्ट को तैयार किया है और यह रिपोर्ट बाल यौन शोषण के लंबित पड़े मुकदमों की एक राज्‍यवार रूपरेखा प्रस्‍तुत करती है।

फाउंडेशन द्वारा तैयार यह रिपोर्ट बाल यौन हिंसा मामलों में न्याय को लेकर गंभीरता से रोशनी डालती है। अरुणाचल प्रदेश का ही एक उदाहरण यदि हम सामने रखें तो, वहां के एक बच्‍चे का अगर यौन शोषण का मामला दर्ज होता है तो उसे न्याय के लिए 99 साल इंतजार करना होगा। इसका मतलब यह हुआ कि उसको जिंदगी भर न्‍याय नहीं मिल पाएगा। गुजरात की स्थिति भी कोई बेहतर नहीं है। और गुजरात में बलात्कार के शिकार बच्‍चे को न्याय के लिए 53 साल तक लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

बाल यौन शोषण के तहत दर्ज मुकदमों को निपटाने में जिस तरह से लंबा और दुखद इंतजार करना पड़ता है उस स्थिति-परिस्थिति में नोबेल शांति पुरस्‍कार विजेता ने सवाल किया कि कि, क्‍या आप चाहते हैं कि 15 वर्ष के बच्‍चे के साथ आज जो दुर्व्‍यवहार हुआ है उसके लिए 70 वर्ष की उम्र तक उसे न्‍याय के लिए इंतजार करना पड़े?

नोबेल विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी ने कैलाश सत्‍यार्थी चिल्‍ड्रेन्‍स फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक शोध संगोष्ठी में ये बातें रखीं। संगोष्ठी ‘’एवरी चाइल्‍ड मैटर्स : ब्रिजिंग नॉलेज गैप्‍स फॉर चाइल्‍ड प्रोटेक्‍शन इन इंडिया” पर आयोजित की गई थी। संगोष्‍ठी बाल सुरक्षा को सुनिश्चित करने और उसे प्रभावी बनाने के मकसद से आयोजित की गई थी।

ये आंकड़े और शोध बच्‍चों के खिलाफ अपराधों को समझने में एक और जहां हमारी मदद करेंगे, वहीं दूसरी ओर इसके माध्‍यम से हम उनके खिलाफ तेजी से बढ़ रहे अपराध के उन्‍मूलन की दिशा में भी सक्रिय होंगे।

इस रिपोर्ट के अलावा दो अन्‍य रिपोर्ट भी इस कार्यक्रम में जारी की गई। एक रिपोर्ट भारत के युवाओं के बीच एक ओर जहां जागरुकता को बढाने और बाल यौन दुर्व्‍यवहार को कम करने से संबंधित है, वहीं दूसरी रिपोर्ट बाल यौन दुर्व्‍यवहार के परिणामस्‍वरूप बच्‍चों पर पड़ने वाले मनोवैज्ञानिक प्रभाव को समझने और उससे निपटने और उसका स्‍थाई समाधान खोजने से संबंधित है।

Next Story

विविध