Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

पीएम मोदी का समुद्र किनारे कूड़ा बीनने वाला वीडियो देख अभिनेता प्रकाश राज बोले कहां है हमारे नेताओं की सुरक्षा!

Prema Negi
13 Oct 2019 11:18 AM GMT
पीएम मोदी का समुद्र किनारे कूड़ा बीनने वाला वीडियो देख अभिनेता प्रकाश राज बोले कहां है हमारे नेताओं की सुरक्षा!
x

प्रकाश राज ने लिखा, हमारे नेताओं की सुरक्षा कहां है। आपने इन्हें बीच की सफाई करने के लिए कैमरामैन संग अकेला क्यों छोड़ दिया। संबंधित विभागों ने विदेशी प्रतिनिधिमंडल के यहां आने पर आसपास के क्षेत्रों की सफाई कैसे नहीं की...

जनज्वार। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी का समुद्र किनारे कूड़ा उठाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी बहुत सराहना हो रही है। हालांकि यह वीडियो सबसे पहले खुद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर डाला है। लोग कह रहे हैं स्वच्छ भारत का सपना प्रधानमंत्री मोदी सोते-जागते हमेशा देखते रहते हैं। भारत को प्लास्टिक मुक्त और स्व़च्छ बनाने की तरफ उठाया गया कदम ही है सुबह जॉगिंग करते वक्त कूड़ा उठाना।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 12 अक्टूबर कील सुबह महाबलीपुरम के एक समुद्र तट पर जॉगिंग के दौरान साफ-सफाई की थी। पीएम मोदी ने इस वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें समुद्र तट पर वे कूड़ा-कचरा उठाते हुए नजर आ रहे हैं। मोदी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा था 'आज सुबह ममल्लापुरम के एक तट पर करीब 30 मिनट तक प्लॉगिंग (जॉगिंग के साथ साफ-सफाई) की। हम सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे सार्वजनिक स्थान साफ-सुथरे रहें। साथ ही हमें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि हम फिट और स्वस्थ रहें।"



ह ट्वीट अब तक लाखों लोग शेयर कर चुके हैं। इस ट्वीट को शेयर करते हुए बॉलीवुड अभिनेता प्रकाश ने लिखा है, "हमारे नेताओं की सुरक्षा कहां है। आपने इन्हें बीच की सफाई करने के लिए कैमरामैन संग अकेला क्यों छोड़ दिया। संबंधित विभागों ने विदेशी प्रतिनिधिमंडल के यहां आने पर आसपास के क्षेत्रों की सफाई कैसे नहीं की। बस पूछ रहा हूं।"



स ट्वीट से अभिनेता प्रकाश राज ने न सिर्फ पीएम मोदी पर निशाना साधा है, बल्कि उनकी सुरक्षा को लेकर संबंधित विभागों को भी खूब लताड़ा है।

सिर्फ प्रकाश राज बल्कि हजारों-हजार लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए टिप्पणियां कर रहे हैं। मोदी की पॉलीथीन में कूड़े वाली समुद्र किनारे वाली फोटो शेयर करते हुए हंसराज मीणा ने ट्वीट किया है, 'हे, प्रभू ! समुद्र के किनारे क्या सफाई कर रहें हो? सफाई करनी है तो शहरों मे आकर नालियों की सफाई करो। कैमरे की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। जय श्री राम।'

हीं एक अन्य ट्वीटर यूजर प्रभास राज ने लिखा है, 'प्रधानमंत्री मोदी जैसा इंसान हाथों में बिना दस्ताने पहने प्लास्टिक उठा रहा है?'

नार्दन प्रसाद नाम के ट्वीटर यूजर ने टिप्पणियां की हैं, 'मोदीजी को कचरा चुनने का इतना ही शौक है तो इन्हें पटना क्यों नहीं भेज देते,10दिनों से नाली की गंदगी सड़कों पर डेरा जमाए हुए है, गंदगी हटने का नाम ही नहीं ले रहा।मोदी जाकर स्वच्छता अभियान को साकार कर राजेंद्र नगर और कंकड़बाग के लोगों को बिमारी-महामारी से तो बचा लेते।जय हो प्रभु!'

मेंद्र कुमार ने ट्वीट किया है, 'साहेब इतनी अच्छी तरीके से सफाई करते है कि पूरा देश का सूपड़ा साफ हो गया।कुछ नहीं छोड़ा सर ने। इनकी सफाई के तौर तरीके को देखकर क्यो न उन गटर साफ करने वाले के साथ साहेब को भी गहरी नाली वाली गटर में उतारा जाए।मैं कोई मजाक नहीं कर रहा देखना साहेब वहाँ भी अच्छी तरीके से सफाई कर लेंगे।'

कुलदीप भारद्वाज लिखते हैं, 'अगर संबंधित विभाग ने ये कार्य कर दिया होता तो हमारे प्रधान मंत्री जी वहां जाकर क्या करते। सिर्फ फोटोशूट ही हो पाता, लेकिन अब वीडियो चल रही है।'

नके अलावा भी लाखोंलाख ट्वीट प्रधानमंत्री मोदी के सफाई वाले वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर किये गये हैं। कई उनकी सराहना कर रहे हैं तो कई कह रहे हैं कि हमारे फोटोशूट और वीडियो बनाने में माहिर प्रधानमंत्री का यह एक्ट कमाल का है।

Next Story

विविध