योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण समेत 50 प्रदर्शनकारी दिल्ली गेट से गिरफ्तार
जनज्वार। दिल्ली गेट से योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण समेत 50 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। इसकी जानकारी योगेंद्र यादव ने अपने ट्वीट के जरिए दी है। योगेंद्र ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने मुझे प्रशांत भूषण समेत 50 प्रदर्शनकारियों के दिल्ली गेट से हिरासत में लिया गया है।
हम लोग दिल्ली गेट केवल में राष्ट्र ध्वज के साथ राष्ट्र गान गा रहे थे। इस दौरान ना ही कोई धारा 144 लागू थी ना ही किसी तरह का कोई आदेश दिखाया गया। फिर भी हम लोगों को घसीट कर बस में बिठा कर अज्ञात जगह ले जाया जा रहा है।
Prashant Bhushan, myself and about 50 protesters have been detained from Delhi Gate. We were just standing with national flag and singing national anthem.
Police confirmed: no 144 in force, served us no order.
Yet dragged and pushed into bus. Being taken to unknown destination. pic.twitter.com/V7BKU5hJmB
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) January 30, 2020
इसके अलावा योगेंद्र यादव ने पुलिस अधिकारियों से हिरासत में लिए जाने के जब कागजात मांगे तो पुलिस वालों ने दिखाने से मना कर दिया जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया।
योगेंद्र ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने मुझे प्रशांत भूषण समेत 50 प्रदर्शनकारियों के दिल्ली गेट से हिरासत में लिया गया है@_YogendraYadav
#गोपाल_हिंदुत्वआतंकवादी #rambhaktgopal #Jamia #Bapuji #BJPkaGodseRaj #StopDegradingRashami #DelhiPolice pic.twitter.com/ePOb89gUCW
— janjwar (@editorjanjwar) January 30, 2020