Begin typing your search above and press return to search.
संस्कृति

संविधान में ही अनुमति थी धारा 370 हटाने की, अब वही अनुमति दे रहा है NRC-CAA लागू करने की

Prema Negi
28 Dec 2019 7:15 AM GMT
संविधान में ही अनुमति थी धारा 370 हटाने की, अब वही अनुमति दे रहा है NRC-CAA लागू करने की
x

रोहतक के युवा कवि संदीप कुमार की कविता 'संविधान'

जब भी संविधान बचाने की बात आती है

मुझे पाश बहुत याद आते हैं

जो संविधान कविता में लिखते हैं

"इस पुस्तक को मत पढ़ो,

यह पुस्तक मर चुकी है।"

पाश ने ये शब्द यों ही नहीं लिखे थे

उन्होंने देखी थी

निहत्थे लोगों पर पुलिस की चलती गोलियां

समझदार लोगों को आलोचना करने पर

हाथों में लगती हथकड़ियां

और यह सबकुछ संविधान के दायरे में था।

अभी जो कुछ हो रहा है

वह भी संविधान के दायरे में हो रहा है

चाहे धारा 144 लगानी हो

चाहे अफस्पा जैसे काले कानून

रोजगार मांगते युवाओं पर लाठीचार्ज करना हो

या फिर फ्री शिक्षा मांगते छात्र छात्राओं पर

आंसू गैस के गोले फेंकने हों

फसल का उचित दाम मांगते किसानों को

जेल भेजना हो या फिर

बलात्कार के खिलाफ प्रदर्शन करती महिलाओं को

कॉलर पकड़ कर खींचना हो

सबकुछ करने की इजाजत संविधान सम्मत है।

संविधान में ही अनुमति थी

धारा 370 हटाने की

अब संविधान ही अनुमति दे रहा है

NRC, CAA लागू करने की

इसलिए मैं नहीं कहता संविधान बचाओ

क्योंकि, सबकुछ संविधान के दायरे में हो रहा है ।

मैं इस वक्त संविधान की अपेक्षा

इंसानियत को बचाने की बात करूंगा

और वक्त आने पर

संविधान बदलने की बात भी करूंगा

किसी धर्म, जाति, लिंग, क्षेत्र को

फायदा पहुंचाने के लिए नहीं

इंसानों को बचाने के लिए।

Next Story