- Home
- /
- प्रेस रिलीज
- /
- Azamgarh News :...
Azamgarh News : संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने अमर शहीद कुंवरसिंह उद्यान में किया बैठक
Azamgarh News : संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने अमर शहीद कुंवरसिंह उद्यान में किया बैठक
Azamgarh News। संयुक्त किसान मोर्चा के विविध किसान संगठनों (किसान संग्राम समिति, रिहाई मंच, अखिल भारतीय किसान महासभा, खेत मजदूर किसान संग्राम समिति,जनमुक्ति मोर्चा, जय किसान आंदोलन) के प्रतिनिधियों ने अमर शहीद कुंवरसिंह उद्यान में बैठक किया।
वक्ताओं ने कहा कि 15वें दिन भी धरना दे रहे हैं ग्रामीण। वक्ताओं ने कहा कि अमेरिकी विकास माडल जो पूरी दुनिया में फेल्योर हो चुका है, उसे खेती प्रधान भारत में नहीं थोपा जाना चाहिए। अंधाधुंध बहुफसलीय जमीनों को हड़पकर हाईवे, एक्सप्रेस वे, हवाई अड्डे आदि बना देना भर विकास माडल नहीं व जनविरोधी विनाश माडल बन चुका है।जहाँ देश भूख सूचकांक ,समाजिक-आर्थिक गैर बराबरी में शर्मनाक स्तर पर हों,फैक्टरियां-कम्पनियां बंद होने के कगार पर होकर बेरोजगारों को खपाने में अक्षम हों,मजबूर होकर गाँव लौटना पड़े,वहाँ हमारे गाँव-जवार को उजाड़ने वाला विनाश माडल नहीं चाहिए।
हमें तीन कृषि काले कानून की भी जरूरत नहीं थी,लेकिन तानाशाही सरकार द्वारा किसानों का फायदा बताकर थोपा गया।तेरह महिने की ऐतिहासिक किसान आंदोलन व शहादत के बाद सरकार माफी मांगने को मजबूर हुई।लेकिन किसानों के साथ फिर सरकार विश्वासघात करनेवाले से बाज नहीं आ रही। लखीमपुर खीरीं किसान हत्याकांड का मास्टरमाइंड केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्र टेनी आज तक सत्तासीन है।
आजमगढ़ मंदुरी हवाई अड्डा विस्तारण के नाम पर भूमि अधिग्रहण के खिलाफ अपनी भूमि बचाओ-गाँव बचाओ का सवाल लेकर 15वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा है।हमें उनके समर्थन में बने रहने की जरूरत है।मौजूदा क्षेत्र में भूमि बचाओ-गांव बचाओ के लिए विविध संगठनों,ग्राम कमेटियों व संयुक्त किसान मोर्चा को लेकर व्यापक लोकतांत्रिक संयुक्त मोर्चा का गठन किया जाना चाहिए ।इसके लिए29 अक्टूबर को सबको आह्वान किया जाना है।
बैठक में दुखहरन राम,राजेश आज़ाद,राजीव यादव, राजनेत यादव,राहुल विद्यार्थी,अवधेश यादव, निजामुद्दीन,शैलेश राय,का. विनोद सिंह, का. नंदलाल, रामाश्रय यादव,, राहुल, सूबेदार यादव आदि ने बाते रखीं।