खान सर बीजेपी का एजेंट है, वो उन्हीं के इशारे पर काम कर रहे हैं - राजद नेता गुड्डू यादव
राजद नेता गुड्डू यादव ने खान सर पर लगाया बीजेपी का एजेंट होने का आरोप।
पटना। आरआरबी एनटीपीसी ( RRB NTPC Protest ) भर्ती में धांधली को लेकर जारी आंदोलन अब सियासी मोड़ ले चुका है। इस मामले में पटना ( Patna ) के खान सर की ओर से छात्रों से बिहार बंद ( Bihar Band ) में भाग न लेने की अपील के बाद आरजेडी नेता गुड्डू यादव ने ( RJD Leader Guddu Yadav ) बड़ा बयान दिया है। आरजेडी नेता गुड्डू यादव ने खान सर पर बीजेपी ( BJP ) का एजेंट ( Agent ) होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि वो बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं। वह राज्यसभा से एमपी बनना चाहते हैं। वह एमपी बनने वाला का काम कर रहे हैं।
राजद नेता गुड्डू यादव ( RJD Leader Guddu Yadav ) का कहना है कि अगर यूपी में चुनाव है उसका बिहार से क्या लेना देना है। यूपी में चुनाव है तो मार्च तक यहां के छात्र आरआरबी ग्रुप डी के रिजल्ट का इंतजार क्यों करें। क्यों नहीं, छात्रों से रेलवे बोर्ड के अधिकारी बात करते हैं। केवल खान सर से बोर्ड के अधिकारी क्यों बात कर रहे हैं। वो अपना राजनीति कर रहे हैं।
बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी भर्ती में धांधली को लेकर 24 जनवरी के बाद से छात्र आंदोलन जारी है। छात्र आंदोलन अब बिहार से आगे निकल गया है। झारखंड, यूपी, एमपी तक इसका असर दिखाई देने लगा है। छात्र संगठनों की अपील पर आज बिहार बंद जारी है। तमाम सियासी दलों ने भी खुलकर बिहार बंद का समर्थन किया है।