ABP न्यूज़ चैनल की नौकरी पर लात मारकर सीनियर रिपोर्टर रक्षित ने एक्सपोज किया गोदी मीडिया का घिनौना चेहरा
जनज्वार। मीडिया खासकर टीवी चैनलों और उनमें काम करने वाले लोगों की दबी छुपी घुटन अब खुलकर सामने आने लगी है। इस कड़ी में आज शनिवार 27 फरवरी को एबीपी न्यूज के सीनियर रिपोर्टर रक्षित सिंह ने किसान महापंचायत के मंच पर चढ़कर नौकरी छोड़ने का ऐलान कर दिया।
रक्षित मेरठ की किसान महापंचायत कवर करने पहुंचे थे। नौकरी छोडने से पहले रक्षित ने ट्वीट किया था, जिसमे उनने कहा कि 'आप सबका सहयोग चाहिए'
My official Twitter handle is @rakshitdeepak
— Rakshit Singh (@rakshitdeepak) February 27, 2021
आप सबका साथ चाहिए..... pic.twitter.com/gbkGdfW0q9
उन्होंने मेरठ के किसान आंदोलन मंच से कहा कि मैं पिछले 15 सालों से पत्रकारिता कर रहा हूं। तमाम डिग्रियां हासिल कर इस फील्ड में आया। मैंने यह पत्रकारिता इसलिए चुनी क्योंकि मुझे सच दिखाना था, लेकिन मुझे सच नहीं दिखाने दिया जा रहा। लात मारता हूं मैं ऐसी नौकरी को।
First Journalist to resign in support of farmers protest.
— Abhijeet Dipke (@abhijeet_dipke) February 27, 2021
ABP News Journalist Rakshit Singh resign because channel didn't allow him to show farmer's side.
More power to you! pic.twitter.com/Yykdrg2jvh
मंच पर इन बातों के साथ ही रक्षित ने कहा, ये करने के बाद मुझ पर मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। अगर सच दिखाना बंद कर देते हैं, तो ये भी झूठ है। और इस झूठ के मैं खिलाफ हूं। उन्होंने कहा कि जब मेरा बच्चा मुझसे पुछेगा कि बापु जब देश में अघोषित इमरजेंसी लगी थी, तब आप कहां थे तो मैं कहूंगा सीना ठोक के मैं किसानों के साथ खड़ा था।
डायरेक्टर और वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापड़ी रक्षित द्वारा खुले मंच से नौकरी को लात मार देने के बाद ट्विटर पर लिखते हैं, '#ABP news के रिपोर्टर #RakshitSingh के पिता का देहान्त 10 साल पहले हो गया। 12 लाख के सालाना पैकेज वाला रक्षित घर का अकेला कमाऊ सदस्य है। लेकिन रक्षित ने कवरेज से नाराज़ हो कर किसान महापंचायत में अपना इस्तीफ़ा दे दिया। रक्षित जैसी रीढ़ काश संपादकों/एंकर की भी होती।'
#ABP news के रिपोर्टर #RakshitSingh के पिता का देहान्त 10 साल पहले हो गया। 12 लाख के सालाना पैकेज वाला रक्षित घर का अकेला कमाऊ सदस्य है। लेकिन रक्षित ने कवरेज से नाराज़ हो कर किसान महापंचायत में अपना इस्तीफ़ा दे दिया। रक्षित जैसी रीढ़ काश संपादकों/एंकर की भी होती। pic.twitter.com/ejZy4K6Cie
— Vinod Kapri (@vinodkapri) February 27, 2021
कापड़ी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए रोहिणी सिंह लिखती हैं 'आई प्राउड ऑफ यू रक्षित।'