Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Bhadohi News : पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्र के पेट्रोल पंप से एक AK-47 और भारी मात्रा में कारतूस बरामद, 1 लाख के ईनामी बेटे विष्णु मिश्रा ने किया खुलासा

Janjwar Desk
4 Aug 2022 8:07 PM IST
Bhadohi News : पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्र के पेट्रोल पंप से एक AK-47 और भारी मात्रा में कारतूस बरामद, 1 लाख के ईनामी बेटे विष्णु मिश्रा ने किया खुलासा
x

Bhadohi News : पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्र के पेट्रोल पंप से एक AK-47 और भारी मात्रा में कारतूस बरामद, 1 लाख के ईनामी बेटे विष्णु मिश्रा ने किया खुलासा

Bhadohi News : पुलिस टीम ने पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्र के 1 लाख के ईनामी बेटे विष्णु मिश्रा की निशानदेही पर एक एके-47, एक पिस्टल, 4 एके-47 की मैगजीन, एके-47 के 375 कारतूस, 9 एमएम की एक पिस्टल के 9 कारतूस बरामद किए गए हैं

संतोष देव गिरी की रिपोर्ट

Bhadohi News : उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के ज्ञानपुर विधानसभा के पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्र और उनके परिवार को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिखाई दे रहाी है। पूर्व विधायक के पेट्रोल पंप से एक AK-47, एक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद होने के बाद पूर्व विधायक और उनके एक लाख के इनामियां रहे बेटे विष्णु मिश्रा की परेशानियों की कड़ी में एक और परेशानी जुड़ गई है।

आज गुरुवार 4 अगस्त को वाराणसी की एसटीएफ टीम और भदोही की गोपीगंज पुलिस ने रिमांड के दौरान पूर्व विधायक के बेटे व ₹100000 के इनामियां रहे विष्णु मिश्रा की निशानदेही पर वाराणसी की पुलिस टीम ने भारी सुरक्षा बल के बीच भदोही जनपद के गोपीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व बाहुबली विधायक जो इन दिनों आगरा की जेल में बंद चल रहे हैं, के अमवा स्थित पेट्रोल पंप से पिस्टल और असलहे बरामद किये हैं।

पूर्व विधायक के पेट्रोल पंप से जो इन दिनों बंद चल रहा है, भारी मात्रा में असलहे और कारतूस बरामद होने की खबर ने क्षेत्र में जहां सनसनी फैला दी है, वहीं चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो उठा है। मौके से पुलिस टीम ने विष्णु मिश्रा की निशानदेही पर एक एके-47, एक पिस्टल, 4 एके-47 की मैगजीन, एके-47 के 375 कारतूस, 9 एमएम की एक पिस्टल के 9 कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुणे में गिरफ्तारी के बाद पूर्व विधायक के बेटे विष्णु मिश्र को वाराणसी पुलिस न्यायालय के आदेश पर रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस को आज यह कामयाबी हासिल हुई है। भदोही के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के अमवा में स्थित पूर्व विधायक के बंद पड़े पेट्रोल पंप से असलहे बरामद होने की खबर ने सभी को चकित कर दिया है, तो वहीं अब पूर्व विधायक और उनके बेटे व परिवार की मुश्किलें बढ़ने की भी संभावना प्रबल हो चली हैं। पुलिस असलहे बरामद कर आगे की कार्रवाई पूर्ण करने में जहां जुटी हुई है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र का कभी प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के फरार बेटे को 1 वर्ष बाद वाराणसी की एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पिछले दिनों रिमांड पर भी था। गुरुवार 28 जुलाई 2022 को पूर्व विधायक विजय मिश्र के आरोपी बेटे विष्णु मिश्र को कड़ी सुरक्षा के बीच वाराणसी एसटीएफ भदोही लेकर पहुंची थी जहां अदालत में उनकी पेशी हुई।

इस दौरान हाई सिक्योरिटी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही साथ पूर्व बाहुबली विधायक के गुर्गे भी इधर उधर सुरक्षा के मद्देनजर मुस्तैद नजर आए, हालांकि पुलिस की हाई सिक्योरिटी व्यवस्था के कारण वह लगातार दूरी बनाते हुए चल रहे थे। बताते चलें कि पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्र के दुष्कर्म के आरोपी बेटे विष्णु मिश्र को वाराणसी एसटीएफ ने बुधवार 3 अगस्त की रात कड़ी सुरक्षा के बीच भदोही लेकर पहुंची थी। यहां के गोपीगंज थाने में उसकी आमद करायी गई।

पुलिस द्वारा उस पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया गया था। बृहस्पतिवार 4 अगस्त को उसे न्यायालय में पेश किया गया था। उसे एसटीएफ वाराणसी की टीम ने पुणे के हड़पसर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। वहां से ट्रांजिट रिमांड लेकर टीम भदोही आई है। प्रयागराज से विष्णु को लेकर एसटीएफ के रवाना होते ही गोपीगंज थाने की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। पीएसी की तैनाती भी रही है। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक लाख के इनामी विष्णु मिश्र की न्यायालय में पेशी कराई गयी थी।

गौरतलब हो कि पूर्व विधायक विजय मिश्र के रिश्तेदार कृष्णमोहन तिवारी ने वर्ष 2020 में गोपीगंज थाने में तहरीर देकर पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्र, उनके पुत्र विष्णु मिश्र सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस को दी गई तहरीर में कृष्ण मोहन तिवारी ने संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया था।

सितंबर 2020 में वाराणसी की एक गायिका ने भी पूर्व विधायक, उनके पुत्र विष्णु मिश्र व पौत्र विकास मिश्र पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होते ही पूर्व बाहुबली विधायक और उनके परिवार के लोग फरार हो गए थे, जिन पर लगातार पुलिस का शिकंजा कसने लगा था।उसके बाद तत्कालीन विधायक विजय मिश्र को मध्य प्रदेश की आगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

बाद में विकास भी गिरफ्तार हो गया, लेकिन विष्णु फरारी काटता रहा हैण् उस पर पहले 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। बावजूद इसके गिरफ्तारी न होने पर इनाम की धनराशि बढ़ाकर पचास हजार रुपये की गई। 22 जुलाई को इनाम की राशि एडीजी जोन वाराणसी ने बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी थी। इनाम की राशि बढ़ाए जाने के साथ ही पुलिस और एसटीएफ की अलग.अलग टीमें विष्णु मिश्रा को गिरफ्तार करने के लिए एड़ी चोटी एक कर दी थीण्। इसी दौरान उसे महाराष्ट्र के पुणे से रविवार 31 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया। पूर्व बाहुबली विधायक के बेटे विष्णु मिश्रा को पुलिस ने रिमांड पर ले रखा है, इस दौरान आज भारी मात्रा में एके.47 सहित असलम और कारतूस की बरामदगी के बाद उनकी मुश्किलें और भी बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।

Next Story

विविध