अमित शाह बोले कोरोना से लड़ाई में भाजपा से हुई होंगी गलतियां, पर कांग्रेस ने क्या दिया जनता को
जनज्वार। कोरोना की भयावहता के बीच किया गया लॉकडाउन हमारे देश में किस तरह असफल रहा, यह अलग से बताने की जरूरत नहीं है। प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा अंतरराष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियां बना। काम छूटने, रोजी-रोटी का जुगाड़ न हो पाने के तनाव में बड़ी संख्या में आत्महत्याओं की घटनायें भी किसी से छुपी नहीं हैं, और न ही पैदल वापस लौटने के दौरान जान गंवाने वाले सैकड़ों प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा को अलग से बताने की जरूरत है।
मगर हमारे सत्तासीन हर बात में सिवाय राजनीति के कुछ नहीं करते। जब चौतरफा केंद्र की मोदी सरकार पर लॉकडाउन के दौरान जनता की दुर्दशा को लेकर सवाल किये जाने लगे हैं, तो वह अपना ठीकरा विपक्षी दलों पर फोड़ने से बाज नहीं आ रही है। हां, इस दौरान भी दावों और वादों का दौर पहले की तरह जारी है।
तभी तो प्रवासियों की इतनी दुर्दशा के बावजूद हमारे गृह मंत्री अमित शाह यह कहने से बाज नहीं आते कि हमारी सरकार ने जनता को एक लाख 70 हजार करोड़ रुपये का राहत पैकेज दिया है, मगर कांग्रेस पार्टी ने इंटरव्यू के अलावा कुछ नहीं दिया।
कोरोना वायरस से निपटने की रणनीति को लेकर विपक्ष ने जब मोदी सरकार की आलोचना की तो गृहमंत्री अमित शाह ने उल्टा उसी पर वार कर दिया। दिल्ली से ओडिशा में एक वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 'कोरोना वायरस महामारी से निपटने और प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर हमसे गलती हुई होगी, कुछ कमी रह गई होगी, लेकिन हमारी निष्ठा साफ थी। हम कहीं कम पड़ गए होंगे, कुछ नहीं कर पाए होंगे। मगर आपने (विपक्ष ने) क्या किया?'
अपने एक ट्वीट में भी अमित शाह ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमलावर होते हुए कहा, 'कांग्रेस सरकार ने 13वें वित्त आयोग में ओड़िशा को ₹79,000 करोड़ दिए थे। जबकि @narendramodi जी ने 2014-19 के बीच ओड़िशा के विकास के लिए ₹2.11 लाख करोड़ दिए हैं। इसके अलावा मोदी जी ने अन्य केंद्रीय योजनाओं के माध्यम से क़रीब ₹5.52 लाख करोड़ ओड़िशा को दिए हैं।'
अमित शाह ने वर्चुअल रैली के दौरान यह भी कहा कि मोदी सरकार ने देश के 60 करोड़ लोगों के लिए एक लाख 70 हजार करोड़ का पैकेज दिया। मगर विपक्ष के कुछ वक्रदृष्टा आज हम पर सवाल उठाते हैं तो मैं उन्हें पूछता हूं कि उन्होंने क्या किया? कोई स्वीडन में, कोई अमेरिका में लोगों से बात करता है, इसके अलावा और क्या किया आपने?...आप हमें सवाल पूछते हैं। इंटरव्यू के अलावा कांग्रेस पार्टी ने कुछ नहीं दिया।'
वहीं अमित शाह यह कहने से भी नहीं चूके कि कोरोना के मामले में भारत की स्थिति अन्य देशों से बहुत अच्छी है। मोदी सरकार भी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रही है और लोग भी सतर्क हैं। जब भी इस महामारी का इतिहास लिखा जाएगा, मोदी सरकार द्वारा लागू जनता कर्फ्यू के बारे में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।'