Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Ankita Bhandari Murder Case : अंकिता के परिवार को मिलेगी 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि, CM पुष्कर सिंह धामी ने किया ऐलान

Janjwar Desk
28 Sept 2022 1:21 PM IST
Ankita Bhandari Murder Case : अंकिता के परिवार को मिलेगी 25 लाख रुपए की सहायता राशि, CM पुष्कर सिंह धामी ने किया ऐलान
x

Ankita Bhandari Murder Case : अंकिता के परिवार को मिलेगी 25 लाख रुपए की सहायता राशि, CM पुष्कर सिंह धामी ने किया ऐलान

Ankita Bhandari Murder Case : सीएमओ ने ट्वीट कर लिखा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को दिवंगत अंकिता भंडारी के परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं...

Ankita Bhandari Murder Case : उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने मृतिका अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) के परिवार के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएमओ द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के मुताबिक सीएम धामी ने अंकिता के परिवार के लिए 25 लाख रुपए के आर्थिक मुआवजे का एलान किया है।

CMO ने ट्वीट कर दी जानकारी

सीएमओ ने ट्वीट कर लिखा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को दिवंगत अंकिता भंडारी के परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिये फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए माननीय न्यायालय से अनुरोध किया गया है।'

अंकिता हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मामले की एसआईटी जांच की जा रही है। पूर्ण निष्पक्ष तरीके से जल्द से जल्द जांच पूरी की जाएगी। मामले से संबंधित हर तथ्य को जुटाते हुए पुख्ता तरीके से रिपोर्ट तैयार कर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा। अपराधियों को ऐसी सजा दिलाई जाएगी जो आगे के लिए भी नजीर बने। पीड़ितत परिवार को त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिये फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए माननीय न्यायालय से अनुरोध किया गया है।

अंकिता हत्याकांड की निष्पक्ष जांच का दिया था आश्वासन

बात दें कि इससे पहले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के पिता से फोन पर बातकर परिवार को ढांढस बंधाया तो साथ ही सीएम ने भरोसा भी दिलाया कि अंकिता को इंसाफ दिलाएंगे। सीएम ने कहा था कि अंकिता भंडारी के पिताजी से फोन पर बात करते हुए अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की। साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस जघन्य अपराध की त्वरित निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करेगी जो इस प्रकार के घृणित कार्य को करने वाले अपराधियों के लिए एक नजीर साबित होगी।

Next Story

विविध