अंकिता भंडारी के हत्यारोपियों पर CM धामी का बुलडोजर तो चल गया, लेकिन लोग क्यों कह रहे दिखावा और सबूत मिटाने का षड्यंत्र
Ankita Bhandari murder case : देवभूमी के नाम से विख्यात उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिस मुताबिक अंकिता भंडारी का शव बरामद हो गया है। 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट की कथित तौर पर भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य ने हत्या कर दी थी, जिसे 2 अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के वनंत्रा रिसॉर्ट में प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है।
उत्तराखंड में BJP नेता के बेटे पुलकित आर्य के रिसॉर्ट पर कल रात बुलडोज़र चला दिया गया. पुलकित पर रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या का आरोप है. अंकिता ने वेश्यावृत्ति करने से मना कर दिया था तो उसे गंगा नदी में गिरा कर मार देने का आरोप है. pic.twitter.com/csrHSMBUVw
— Milind Khandekar (@milindkhandekar) September 24, 2022
ऋषिकेश में अंकिता भंडारी की कथित तौर पर हत्या के आरोपी बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्या के ऋषिकेश स्थित वनतारा रिज़ॉर्ट में सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद बुल्डोजर चलाया गया। धामी सरकार ने यह बुलडोजर अंकिता भंडारी नाम की युवती की हत्या के बाद हो रहे विरोध के मद्देनजर चलवाया है, ऐसा कहा जा रहा है। पुलिस के अनुसार युवती बीजेपी नेता के बेटे के रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर नौकरी करती थी। जिसे भाजपा नेता का बेटा जबरन देह व्यापार में धकेलना चाहता था।
युवती ने जब इस बात का विरोध किया तो पुलकित आर्य ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे ठिकाने लगाया और फिर लाश को चीला नदी में फेंक दिया था। पुलिस युवती की डेड बॉडी बीते एक सप्ताह से तलाश रही थी। बता दें कि, युवती के लापता होने की सूचना के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी। पुलिस के अनुसार मुख्य गिरफ्तार आरोपी हरिद्वार के बीजेपी नेता विनोद आर्या का बेटा है। विनोद आर्या राज्य सरकार में मंत्री के पद पर रह चुके हैं।
उत्तराखंड पुलिस के प्रमुख अशोक कुमार ने इस घटना को लेकर जारी एक बयान में कहा जिस जगह ये रिसॉर्ट है वहां स्थानीय पुलिस नहीं है। उस इलाके में आपराधिक घटनाओं को लेकर पटवारी मामला दर्ज करता है। इस मामले में भी उसने युवती के लापता होने को लेक मामला दर्ज किया है। यह एफआईआर रिसॉर्ट के मालिक ने ही दर्ज करवाई थी। ऋषिकेश शहर से यह रिसॉर्ट करीब 10 किलोमीटर दूर है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि कल डीएम ने ये मामला हमे ट्रांसफर किया है, और हमने 24 घंटे के भीतर ही मामले में गिरफ्तारी की है। इस पूरे मामले में रिसॉर्ट का मालिक ही मुख्य आरोपी है। उसके साथ रिजॉर्ट के दो अन्य कर्मचारियों को भी आरोपी बनाया गया है। अभी हमारी टीम इस मामले को सुलझाने में जुटी है। हम कई एंगल की जांच कर रहे हैं। इनपुट यह भी है कि शुक्रवार को अदालत में पेशी के दौरान आरोपियों को जनता ने जूता-चप्पलों से कपड़े फाड़कर पिटाई की थी। इसकी तस्वीर भी वायरल है।
रिसार्ट पर बुलडोजर चलाने पर लोगों की प्रतिक्रिया
वरिष्ठ पत्रकार चारु तिवारी भाजपा नेता के बेटे पुल्कित आर्य का रिसाॅर्ट ढहाये जाने को गलत ठहराते हुए कहते हैं, 'बुलडोजर चलाने वालों को नायक मानना बडी़ भूल है। बुलडोजर चलाने वाले कभी न्याय और संविधान पर भरोसा नहीं करते हैं। वे लोगों की आकांक्षाओं को अपने राजनीतिक स्वार्थों के लिए बुलडोजर से कुचलते हैं, उसे नायकत्व में बदलते हैं। हमें कोई छद्म नायक नहीं न्याय चाहिए।'
मिलिंद खांडेकर के ट्वीट पर एस राजू नाम के ट्वीटर यूजर रिप्लाई करते हैं कि, 'दिखावे के लिए है। केवल काँच की रेलिंग तोड़ रहे हैं। कुछ भी हो बुल्डोज़र चलाने का अधिकार किसी को नहीं है। आप अधिकारी के हाथ में सजा की पॉवर नहीं दे सकते हैं। ये अधिकार अदालत का है। अदालत तय करे कि किसी को क्या सजा देनी है।'
दिखावे के लिए है । केवल काँच की रेलिंग तोड़ रहे हैं ।
— S Raju (@rajusvin) September 24, 2022
कुछ भी हो बुल्डोज़र चलाने का अधिकार किसी को नहीं है । आप अधिकारी के हाथ में सजा की पॉवर नहीं दे सकते हैं । ये अधिकार अदालत का है । अदालत तय करे कि किसी को क्या सजा देनी है ।
जिसके बाद मिलिंद उनको जवाब देते हुए लिखते हैं, 'बात सही है कि बुलडोज़र चलाने से ये जघन्य अपराध कम नहीं हो जाता है. सरकार को ये बताना चाहिए कि रिसॉर्ट अवैध था तो इतने दिन तक कैसे चल रहा था?'
ये बात सही है कि बुलडोज़र चलाने से ये जघन्य अपराध कम नहीं हो जाता है. सरकार को ये बताना चाहिए कि रिसॉर्ट अवैध था तो इतने दिन तक कैसे चल रहा था?
— Milind Khandekar (@milindkhandekar) September 24, 2022
एस राजू मिलिंद के जवाब पर लिखते हैं कि, 'और अवैध अपराध के पता चलते ही हो गया ? हर जगह यही कहानी है। दूसरे ये रिज़ॉर्ट क्राइम सीन है अगर इसे तोड़ देंगे तो यह अपराधी की कोर्ट में मदद होगी क्योंकि सबूत मिटा दिया जायेगा।'
और अवैध अपराध के पता चलते ही हो गया ? हर जगह यही कहानी है ।
— S Raju (@rajusvin) September 24, 2022
दूसरे ये रिज़ॉर्ट क्राइम सीन है अगर इसे तोड़ देंगे तो यह अपराधी की कोर्ट में मदद होगी क्योंकि सबूत मिटा दिया जायेगा ।
शहनवाज तुर्क नामक यूजर लिखते हैं, 'यही गेम होता है इन बीजेपी वालो का ऐसे ही सोनाली फोगाट की जिसमे मौत हुई उस पर भी बुलडोज़र चला कर जनता को शांत करा दिया यहाँ भी ऐसा ही किया गया।'
यही गेम होता है इन बीजेपी वालो का ऐसे ही सोनाली फोगाट की जिसमे मौत हुई उस पर भी बुलडोज़र चला कर जनता को शांत करा दिया यहाँ भी ऐसा ही किया गया
— Shahnawaz_turk (@Shanu5393) September 24, 2022
विमल लखोटिया नाम के यूजर लिखते हैं, 'Hope this demolition doesn't destroy the Evidence of Murder, as the Resort seems to be the Place of Murder. ' Courts may even discharge him citing lack of evidence