Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Asaduddin Owaisi News : RSS के एजेंडे में तो राम मंदिर भी नहीं था, मोहन भागवत के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार

Janjwar Desk
4 Jun 2022 6:08 AM GMT
Asaduddin Owaisi News : RSS के एजेंडे में तो राम मंदिर भी नहीं था, मोहन भागवत के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार
x

Asaduddin Owaisi News : RSS के एजेंडे में तो राम मंदिर भी नहीं था, मोहन भागवत के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार

Asaduddin Owaisi News : (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ज्ञानवापी विवाद (Gyanvapi Controversy) पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने निशाना साधा है, कहा कि विहिप के गठन से पहले अयोध्या संघ के एजेंडे में भी नहीं थी...

Asaduddin Owaisi News : अखिल भारतीय मजलिस- ए -इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ज्ञानवापी विवाद (Gyanvapi Controversy) पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विहिप के गठन से पहले अयोध्या संघ के एजेंडे में भी नहीं थी। ज्ञानवापी पर भागवत के भाषण को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। बाबरी मस्जिद के लिए आंदोलन को याद करें, जो ऐतिहासिक कारणों से आवश्यक था। उस समय आरएसएस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का सम्मान नहीं किया और इसमें भाग लिया। फैसले से पहले मस्जिद को तोड़ा। क्या इसका मतलब यह है कि ज्ञानवापी पर भी कुछ ऐसा ही करेंगे।

पीएम मोदी को हिंदुत्व को रोकना होगा

असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा प्रमुख जगत प्रकाश नड्डा और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की ओर से देश में शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने के आश्वासन पर भी सवाल उठाया है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 'इन मुद्दों पर आश्वासन देने के लिए जेपी नड्डा या मोहन भागवत कौन हैं। उनके पास कोई संवैधानिक पद नहीं है। प्रधानमंत्री कार्यालय को इस मुद्दे पर और पूजा स्थल अधिनियम 1991 के बारे में स्पष्ट संदेश देना चाहिए। उन्होंने संविधान की शपथ ली है। अगर वह इसके साथ खड़े होते हैं तो इस हिंदुत्व को रोकना होगा।'

संघ के एजेंडे में भी था अयोध्या मंदिर

एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि 'विश्व हिंदू परिषद (VHP) बनने से पहले अयोध्या मंदिर (Ayodhya) संघ के एजेंडे में भी नहीं था। 1989 में भाजपा के पालनपुर प्रस्ताव में कहा गया था कि अयोध्या एजेंडे का हिस्सा बन गया है। आरएसएस (RSS) ने राजनीतिक दोहरापन सिद्ध किया है। काशी, मथुरा, कुतुबमीनार आदि मसला उठाने वाले सभी जोकरों का संघ से सीधा संबंध है। बता दें कि विश्व हिंदू परिषद का गठन 1964 में आरएसएस नेताओं एमएस गोवलकर और एसएस आप्टे की ओर किया गया था। आरएसएस का गठन सितंबर 1925 में हुआ था।'


(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू—ब—रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।

सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)

Next Story

विविध