Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Bharat jodo yatra : जेल जा चुके पादरी से मिलकर राहुल गांधी ने दिया BJP को हमले का मौका, शहजाद और अमित मालवीय ने पादरी के बयान को बताया ' दिखावा '

Janjwar Desk
10 Sept 2022 3:24 PM IST
Bharat jodo yatra : जेल जा चुके पादरी से मिलकर राहुल गांधी ने दिया BJP को हमले का मौका, शहजाद और अमित मालवीय ने पादरी के बयान को बताया -  शर्म की बात
x

Bharat jodo yatra : जेल जा चुके पादरी से मिलकर राहुल गांधी ने दिया BJP को हमले का मौका, शहजाद और अमित मालवीय ने पादरी के बयान को बताया - ' शर्म की बात '

Bharat jodo yatra : पादरी जॉर्ज पोन्नैया ( Pastor George Ponnaiah ) को पिछले साल धरती माता, पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के मामले गिरफ्तार किया गया था।

Bharat jodo yatra : भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) के साथ विवादित पादरी जॉर्ज पोन्नैया ( Pastor George Ponnaiah ) की मुलाकात को लेकर भाजपा ने एक बार फिर कांग्रेस ( Congress ) पर निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और आईटी सेल इंचार्ज अमित मालवीय ने इस वीडियो ट्विट कर इसे शर्म की बात करार दिया है। बता दें कि पादरी जॉर्ज पोन्नैया को पिछले साल धरती माता, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के मामले गिरफ्तार किया गया था।

पोन्नैया पर है सांप्रदायिक दंगे भड़़काने का आरोप

साल 2021 में जॉर्ज पोन्नैया ( Pastor George Ponnaiah ) का वीडियो सोशल माडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद पोन्नैया को गिरफ्तार किया गया था। पादरी के ऊपर सांप्रदायिक दंगों को भड़काने के आरोप लगे और कई शिकायतें भी दर्ज कराई गई। बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और मद्रास हाईकोर्ट ने भी कड़ी फटकार लगाई थी।

वायरल वीडियो : पोन्नेया राहुल से कह रहे हैं - जीसस ही एकमात्र भगवान

पिछले तीन दिनों से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) की भारत जोड़ो यात्रा ( Bharat jodo yatra ) पर हैं। उनकी 150 दिनों की भारत यात्रा दूसरे दिन उस समय विवाद को विषय गया जब वे शुक्रवार को कुछ कैथोलिक पादरियों के साथ बैठक की थी। दरअसल, बैठक में विवादित पादरी जॉर्ज पोन्नैया भी मौजूद थे। ये बैठक तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में हुई थी। अब इस बैठक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जॉर्ज पोन्नैया यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि जीसस ही एकमात्र भगवान हैं। दूसरी कोई शक्ति नहीं है। बता दें कि इससे पहले भी पादरी जॉर्ज पोन्नैया पर हिंदू देवी देवताओं के अपमान के आरोप लग चुके हैं।


भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अपने ट्विट में लिखा है कि राहुल गांधी और जॉर्ज पोन्नैया का एक वीडियो साझा करते हुए कांग्रे पर तीखा हमला किया है। उन्होंने लिखा है कि जॉर्ज पोन्नैया जो राहुल गांधी से मिले थे, का कहना है कि किसी भी तरह की शक्ति अन्य देवताओं के उलट यीशु ही एकमात्र भगवान हैं। इस आदमी को पहले उसकी हिंदू नफरत के लिए गिरफ्तार किया गया था। . उसने यह भी कहा था कि मैं जूते पहनता हूं क्योंकि भारत माता की अशुद्धता हमें दूषित नहीं करनी चाहिए। भारत तोड़ो के प्रतीक के साथ भारत जोड़ो।

भारत जोड़ो यात्रा एक दिखावा

भाजपा आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने अपने भड़काऊ बयानों के लिए जाने जाने वाले पोन्नैया से मुलाकात के लिए राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा है कि कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा को एक दिखावा करार दिया है। अगर एक विवादास्पद पादरी से मिलना जो बहुसंख्यक समुदाय और उनकी मान्यताओं के लिए अपने नफरती आचरण के लिए जाना जाता है, तो यह यात्रा एक दिखावा के अलावा और कुछ नहीं है। विश्वास करने वाले वर्चस्ववादी बड़े समाज की सेवा कैसे कर सकते हैं। सामंजस्य लाओ।

Next Story

विविध