Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

'भाजपा ने सच का ही कर दिया है एनकाउंटर' मंगेश यादव मामले पर अखिलेश योगी सरकार पर हमलावर

Janjwar Desk
11 Sept 2024 1:00 PM IST
भाजपा ने सच का ही कर दिया है एनकाउंटर  मंगेश यादव मामले पर अखिलेश योगी सरकार पर हमलावर
x

file photo

अखिलेश ​कहते हैं, 'भाजपा अपने दल-बल के साथ ऐसे एनकाउंटरों को जितना अधिक सच साबित करने में लग जाती है, वो एनकाउंटर दरअसल उतना ही बड़ा झूठ होता है। भाजपा ने सच का ही एनकाउंटर कर दिया है...

Mangesh Yadav Encounter : मंगेश यादव एनकाउंटर के बाद से यूपी का पुलिस प्रशासन और योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। खासकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव इस मुद्दे पर भाजपानीत योगी सरकार पर हमलावर हैं। अखिलेश यादव एनकाउंटर को लेकर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है,

'भाजपा राज में एनकाउंटर का एक पैटर्न सेट हो गया है : पहले किसी को उठाओ। फिर झूठी मुठभेड़ की कहानी बनाओ। ⁠फिर दुनिया को झूठी तस्वीरें दिखाओ। ⁠फिर हत्या के बाद परिवारवालों द्वारा सच बताये जाने पर तरह-तरह के दबाव व प्रलोभन से उन्हें दबाओ। ⁠विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा भंडाफोड़ होने पर अपने दोयम दर्जे के नेताओं को आगे करके शीर्ष नेतृत्व को बचाओ। ⁠फिर ‘जिसका दाना-उसका गाना’ वाले संबंधों को निभानेवाले मीडिया को दुष्प्रचार के लिए लगाओ। फिर झूठ में पारंगत अपने तथाकथित बड़े भाजपाई नेताओं से ऐसे ग़ैरक़ानूनी एनकाउंटर को सही साबित करने के लिए तर्कहीन बयानबाज़ी कराओ। ⁠सच्चे मीडिया को विपक्ष या विदेशी समर्थन पर जीनेवाला साबित करके उनकी बदनामी करवाओ और। जनाक्रोश बढ़ने पर औपचारिक, दिखावटी जाँच कराकर मामला रफ़ा-दफ़ा करवाओ।'

अखिलेश आगे ​कहते हैं, 'भाजपा अपने दल-बल के साथ ऐसे एनकाउंटरों को जितना अधिक सच साबित करने में लग जाती है, वो एनकाउंटर दरअसल उतना ही बड़ा झूठ होता है। भाजपा ने सच का ही एनकाउंटर कर दिया है।'

अखिलेश की इस टिप्पणी पर सपा नेता सुधीर पंवार लिखते हैं, 'एनकाउंटर को महिमामंडित (glorification) कर उसे उपलब्धि प्रचारित कर सामाजिक स्वीकृति के लिए प्रयास करना/मिलना #लोकतंत्र के लिए अधिक ख़तरनाक है। राज्य (state) द्वारा की गई हत्या की स्वीकृति समाज में ताकतवर द्वारा की हत्या/हिंसा की प्रवृत्ति को बढ़ावा/स्वीकृति देती है। आँकड़े गवाह है कि एनकाउंटर से दुनिया में कहीं भी अपराध नियंत्रण नहीं हुआ है, हिंसा ज़रूर बढ़ी है।'

सुधीर पंवार आगे कहते हैं, 'सजा देने के लिए क़ानून और अदालतें है,अपराधी फूल नही बरसाते लेकिन कुछ अपराधियों पर राजनीति ज़रूर फूल बरसाती है,गुजरात मे गोधरा रेप-हत्या के अपराधियों को फूल-मालाएँ पहनाने के फ़ोटो छपे थे अख़बारों में।'

अखिलेश यादव की पोस्ट पर अपर्णा यादव पलटवार और योगी सरकार का बचाव करते हुए लिखती हैं, "एनकाउंटर की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। किसी भी क्रिमिनल की कोई जाति नहीं होती है। हर मुसलमान आकंतवादी नहीं होता है। यूपी सरकार इस तरह के क्राइम के खिलाफ है। एनकाउंटर हुआ है तो इसके पीछे कोई कारण रहा होगा। फोर्स सुरक्षा के लिए बनी है।"

Next Story

विविध