Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

BJP सांसद और मालेगांव धमाकों की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- राम मंदिर निर्माण को लेकर मिली धमकी

Janjwar Desk
29 July 2020 11:40 AM GMT
BJP सांसद और मालेगांव धमाकों की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- राम मंदिर निर्माण को लेकर मिली धमकी
x
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि हम एक सांसद है और कानून में भरेासा करते हैं, इसलिए थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जब कोई सामने ऐसा आक्रमणकारी आएगा, विधर्मी आएगा, देशद्रोही आएगा तो देशभक्त का जो कर्तव्य होना चाहिए वह करेंगे....

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद और मालेगांव बम धमाकों की मुख्य आरोपी प्रज्ञा ठाकुर को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी है और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। सांसद ने इस मामले की शिकायत कमल नगर थाने में दर्ज कराई है।

सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि उनके पास लगातार अज्ञात नंबर और प्राइवेट नंबरों से फोन आ रहे हैं। मंगलवार को भी कई फोन आए। उसने गालियां दीं, भाजपा नेताओं को भी गालियां दी। राम मंदिर निर्माण को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया, गालियों का इस्तेमाल किया और धमकी भी दी।

उन्होंने आगे बताया, 'इस मामले में कमल नगर थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। इन धमकियों का मुझ पर कोई असर नहीं होता है। हां इतना जरूर समझ में आता है कि ये कायर लोग हैं, वे भयभीत हैं इसलिए अज्ञात नंबर से फोन करते हैं।'

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, 'हम एक सांसद है और कानून में भरेासा करते हैं, इसलिए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जब कोई सामने ऐसा आक्रमणकारी आएगा, विधर्मी आएगा, देशद्रोही आएगा तो देशभक्त का जो कर्तव्य होना चाहिए वह करेंगे।'

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध