Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

येदियुरप्पा सरकार का फैसला, कर्नाटक में ब्राह्मणों को जारी होगा जाति और आय प्रमाण पत्र

Janjwar Desk
17 July 2020 1:30 AM GMT
येदियुरप्पा सरकार का फैसला, कर्नाटक में ब्राह्मणों को जारी होगा जाति और आय प्रमाण पत्र
x
र्नाटक राज्य बाह्मण विकास बोर्ड ने 10 जून को मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा से ब्राह्मण समुदाय को जाति व आय प्रमाणपत्र जारी करवाने की अपील की थी, उसके एक माह बाद अधिसूचना जारी की गई है...

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार सामाजिक व आर्थिक विषता झेल रहे बाह्मण समुदाय को जाति और आय प्रमाणपत्र जारी करेगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी गुरुवार 16 जुलाई को दी।

राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'सभी 30 जिलों के तहसीलदारों को अधिसूचना जारी कर ब्राह्मणों को जाति व आय प्रमाणपत्र जारी करने को कहा गया है, ताकि इस समुदाय के लोग सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकें और छात्रवृत्तियां पा सकें।'

कर्नाटक राज्य बाह्मण विकास बोर्ड ने 10 जून को मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा से ब्राह्मण समुदाय को जाति व आय प्रमाणपत्र जारी करवाने की अपील की थी। उसके एक माह बाद अधिसूचना जारी की गई है।

राज्य की 7 कारोड़ की आबादी में ब्राह्मण जाति के लोगों की संख्या 3 फीसदी है।

Next Story

विविध