Champawat By Election में सक्रिय हुए हरीश रावत, वॉकओवर के लग रहे थे आरोप
Champawat By Election में सक्रिय हुए हरीश रावत, वॉकओवर के लग रहे थे आरोप
Champawat By Election : विधानसभा चुनाव में शिकस्त के बाद से ही गहरे अवसाद में चल रही कांग्रेस पार्टी (Congress) के नेताओं ने आखिरकार चम्पावत उपचुनाव (Champawat By Election) में पार्टी प्रत्याशी की सुध लेनी शुरू कर दी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) सहित पार्टी के कई दिग्गज चुनावी समर में उतर गए हैं।
चम्पावत विधानसभा सीट (Champawat Seat) के लिए 31 मई को होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने अब अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इसके साथ ही प्रदेश स्तरीय व केंद्रीय नेताओं का भी कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी चम्पावत पहुंचकर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। मंगलवार को उन्होंने मुख्य बाजार व आसपास के गांवों में जाकर प्रचार किया। उन्होंने लोगों से सीधा संवाद किया। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, भगीरथ भट्ट आदि वरिष्ठ नेता रहे।
चम्पावत उप चुनाव में कांग्रेस को चुनाव प्रचार में पिछड़ते देख कांग्रेस द्वारा भाजपा (BJP) को वॉकओवर दिए जाने का प्रचार भी किया जाने लगा था। इससे राज्य में पार्टी की स्थिति और ज्यादा कमजोर हो रही थी। अब पार्टी की ओर से इस तथ्य को कुप्रचार बताते हुए पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने का दम दिखाया जा रहा है।
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Karan Mahra) समेत पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, जसपुर के विधायक आदेश चौहान सहित तमाम नेता चम्पावत विधानसभा क्षेत्र (Champawat By Election) में डेरा डाल चुके हैं। एआईसीसी की ओर से प्रभारी देवेंद्र यादव का चुनाव प्रचार का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है।
प्रभारी यादव 24 से 27 मई तक चम्पावत (Champawat By Election) में ही रहकर पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के साथ रणनीतिक भूमिका निभाएंगे। संगठन महामंत्री विजय सारस्वत के मुताबिक चुनाव प्रचार के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट जैसे दिग्गज नेता भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। हालांकि अभी इन नेताओं का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। लेकिन जल्दी ही इन केंद्रीय नेताओं का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।