Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

भाजपा नेता के बेटे की 50 लाख की बाइक पर सवार मुख्य न्यायाधीश से प्रशांत भूषण ने पूछा कैसे होगा न्याय

Janjwar Desk
29 Jun 2020 2:17 PM IST
भाजपा नेता के बेटे की 50 लाख की बाइक पर सवार मुख्य न्यायाधीश से प्रशांत भूषण ने पूछा कैसे होगा न्याय
x
सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि इतनी महंगी बाइक के शौकीन CJI से कोई न्याय की उम्मीद कैसे कर पायेगा, जबकि 50 लाख रुपये की वह बाइक एक भाजपा नेता के बेटे की है...

जनज्वार, दिल्ली। भारत के सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की एक लग्जरी हार्ले डेविडसन की नई सुपरबाइक CVO 2020 वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

रविवार 28 जून की इन तस्वीरों में वो एक बहुत महंगी बाइकों में शुमार हार्ले डेविडसन की नई सुपरबाइक CVO 2020 पर सवार नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनको लेकर यूजर तरह तरह के सवाल और स्टेटस लिख रहे हैं। यह बाइक एक भाजपा विधायक के बेटे की बतायी जा रही है, जिसकी कीमत लाखों रुपये है।

जस्टिस बोबड़े की सुपरबाइक वाली तस्वीरों पर प्रशांत भूषण ने ट्वीट किया है, 'CJI ने राजभवन नागपुर में एक भाजपा नेता से संबंधित 50 लाख की मोटरसाइकिल की सवारी की, बिना मास्क या हेलमेट के। ठीक उसी समय जब वह सुप्रीम कोर्ट को लॉकडाउन मोड में रखते हैं और नागरिकों को न्याय प्राप्त करने के उनके मौलिक अधिकार से वंचित करते हैं।'

जानकारी के मुताबिक बोबडे फिलहाल नागपुर में अपने घर से ही सुप्रीम कोर्ट में आने वाले महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई कर रहे हैं। रविवार सुबह जब वे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे उनकी नजर हार्ले डेविडसन बाइक पर पड़ी तो उन्होंने बाइक की सवारी की। महंगी और स्टा​इलिश बाइक के शौकीन बोबडे को जब लोगों ने ऐसे देखा तो फोटोग्राफी करनी शुरू कर दी, वही तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही हैं।

सीजेआई को कोरोना काल में बाइक राइडिंग का लुत्फ उठाते देख वो ट्रोल भी हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि इतनी महंगी बाइक के शौकीन जस्टिस से कोई न्याय की उम्मीद कैसे कर पायेगा, जबकि 42 लाख रुपये की वह बाइक एक भाजपा नेता के बेटे की है।

भारत के सीजेई शरद अरविंद बोबडे सुप्रीम कोर्ट के 47वें चीफ जस्टिस हैं। पूर्व सीजेआई जस्टिस रंजन गोगोई के बाद इन्होंने 18 नवंबर 2019 को चीफ जस्टिस के पद की शपथ ली थी। वे 23 अप्रैल 2021 को रिटायर हो जाएंगे। फिलहाल CJI बोबडे नागपुर में अपने घर पर हैं. यहां कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केस की सुनवाई कर रहे हैं।

महात्मा गांधी सेना ने बोबड़े की फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया है, 'सीजेआई जस्टिस बोबडे जिस बाइक पर नागपुर में सवारी करते नजर आ रहे हैं उसकी कीमत 42 लाख रुपये है और वह भाजपा विधायक की है। ऐसे में हमें न्याय कैसे मिलेगा, क्या अब भी आपको न्याय पर भरोसा है। न्यायपालिका कहेगी, जस्टिस लोया को किसी ने नहीं मारा, राफेल सौदे में किसी तरह का भ्रष्टाचार नहीं हुआ था। कपिल मिश्रा दिल्ली दंगों में शामिल नहीं है और चीन ने गलवान घाटी पर हमला नहीं किया था।'

जॉय पाठक ने ट्वीट किया है, 'CJI बोबडे एक सुपरबाइक पर जो कथित रूप से नागपुर भाजपा के एक राजनेता के बेटे की बतायी जा रही है।'

कृष्णा ने ट्वीट किया है, भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) एसए बोबडे। कानून का रक्षक या कानून तोड़ने वाला? नो मास्क, नो हेलमेट।

समीउल्लाह खान ने ट्वीटर पर लिखा है, '#CJIBobde #COVID19 पर जिन्होंने निर्देश जारी किये वह खुद बिना नकाब के सार्वजनिक रूप से। सीजेआई शरद अरविंद बोबड़े और सरदारजी के बीच की दूरी यानी सोशल डिस्टेंसिंग बहुत कम है। जब इस प्रकार की अनुशासनहीनता CJI करेंगे तो और लोग क्या सीखेंगे?

एडवोकेट अंकुर शर्मा ने सवाल किया है, भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े नागपुर, महाराष्ट्र में हार्ले डेविडसन पर। आपका मेडिकल मास्क आपका फेस मास्क कहां है।'

आशिफ इदरीस ने ट्वीट किया है, 'जस्टिस लोया की हत्या कर दी गई और CJI बोबडे ने नागपुर से भाजपा नेता के बेटे की बाइक पर सवारी की। सिस्टम के दो चेहरे।'

कैप्टन नेमो ट्वीट करते हैं, 'भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे नो मास्क, नो हेलमेट एंड नो सेफ्टी गियर ऑन 1000 सीसी + क्रूजर...'

RogithChanth ने ट्वीट किया है, भारत के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े, राजभवन नागपुर में एक बीजेपी नेता की 50 लाख की मोटरसाइकिल पर बिना मास्क और हेलमेट के सवारी करते हैं, दूसरी तरफ वे सुप्रीम कोर्ट को लॉकडाउन मोड में रखते हैं और नागरिकों को न्याय प्राप्त करने के उनके मौलिक अधिकार से वंचित करते हैं।

हाशमी अदीबा मुस्कान ने ट्वीट किया है, क्या यक महज एक संयोग है कि माननीय मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे जिस बाइक की सवारी कर रहे हैं, उसका पंजीकरण नंबर CG05BP0015 है। बाइक सोनबाजी मुसाले के पुत्र रोहित सोनबाजी मुसाले के नाम से पंजीकृत है, जो नागपुर से भाजपा के नेता हैं और सौनेर से 2014 के विधानसभा चुनाव में उनके उम्मीदवार थे।'

Next Story

विविध