गुजरात के कांग्रेस MLA की मांग, बगैर मां-बाप की सहमति के शादी का अधिकार देश से हो खत्म
अहमदाबाद। इस समय जब देश के कई राज्यों लव जिहाद विरोधी अध्यादेश को लेकर चर्चा चल रही हैं, वहीं गुजरात कांग्रेस की एक विधायक ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पत्र लिखकर सबको चौंका दिया है। विधायक ने पत्र में कानूनी रूप से विवाह के लिए माता-पिता की सहमति अनिवार्य करने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री रुपाणी को यह पत्र गुजरात के सिद्धपुर से कांग्रेस विधायक चंदनाजी ठाकौर ने लिखा है। यह पत्र गुजराती भाषा में लिखा हुआ है। सोशल मीडिया पर भी इसकी आलोचना हो रही है। मानवाधिकार कार्यकर्ता शबनम हाशमी ने एक ट्वीट में लिखा कि यह तर्क महिलाओं की स्वतंत्रता खत्म करने के उत्तर प्रदेश के नए कानून से अलग नहीं है।
@RahulGandhi @priyankagandhi @GPCC Chandnaji Thakor, Congress MLA Sidhapur, Gujarat has written to Gujarat CM to legally make parent's consent compulsory for marraige. This is absolutely shocking. His arguments are no diff from UP's new law curbing women's autonomy. pic.twitter.com/HmlZWsHXST
— Shabnam Hashmi (@ShabnamHashmi) December 26, 2020
कांग्रेस विधायक ने इस पत्र को अपने फेसबुक पर भी पोस्ट किया है।
.