Congress vs BJP : नवजोत सिंह सिद्धू ने PM मोदी को बताया ड्रामेबाज, कहा किसान डेढ़ साल बैठे, पीएम को 15 मिनट में हो गया कष्ट
नवजोत सिंह सिद्धू ने PM मोदी को बताया ड्रामेबाज
Congress vs BJP : पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है। बीजेपी सरकार ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया था| जिसके बाद से कांग्रेस भी भाजपा पर हमलावर है। पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि किसान डेढ़ साल तक दिल्ली बॉर्डर पर बैठे रहे। किसी ने कुछ नहीं कहा। प्रधानमंत्री को 15 मिनट रुकना पड़ा तो कष्ट हो गया। बता दें कि इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने भी पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि अगर प्रधानमंत्री की रैली में भीड़ नहीं आई थी उसमें मेरा क्या कसूर है। कांग्रेस का कहना है कि साफ तौर पर भाजपा इसे हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है।
पीएम कर रहे हैं ड्रामा - सिद्धू
भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुए पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री दोहरे मापदंड क्यों अपना रहे हैं। पंजाब के लोगों में उनके प्रति गुस्सा है। साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी लेकिन उनके पास जो था, उसे भी ले गए। आगे नवजोत सिद्धू ने कहा कि पीएम आज जो मर्जी ड्रामा कर ले। साथ है नवजोत सिंह सिद्धू ने कृषि बिल वापसी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह कानून पीएम ने वापस नहीं लिए हैं बल्कि किसानों ने गले पर अंगूठा रखकर वापस करवाएं हैं। साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी हमला करते हुए कहा कि वह खाली कुर्सी को भाषण दे रहे थे। कैप्टन का भंडा फूट गया है। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पीएम को सुनने सिर्फ 500 लोग आए तो यह कैप्टन और भाजपा के लिए फैलियर है।
सीएम चुन्नी भी हुए थे हमलावर
बता दें कि इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने कहा कि जब पीएम को पता चला कि रैली में कोई नहीं आया तो बहाना बना दिया कि मुझे रोक लिया। बाद में पंजाब, पंजाबियत और पंजाब के लोगों को बदनाम किया जा रहा है। सिक्योरिटी को लेकर एसपीजी (SPG) ने कब्जा ले लिया था। पूरी जिम्मेदारी उनकी थी। उनके पास कोई किसान या पंजाबी नहीं था। किसी ने नारा भी नहीं लगाया। आगे सीएम चन्नी ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर पीएम पर हमला हो गया था तो हिंदुस्तान की खुफिया एजेंसियां क्या कर रही थी। आगे सीएम चन्नी ने कहा कि रैली की असफलता को छुपाने के लिए घटिया राजनीति कर रहे हैं। पंजाब सीएम चरणजीत चन्नी ने कहा कि अगर पीएम को खतरा हुआ तो पंजाब का सीएम अपनी छाती पर गोली खाएगा।
साथ ही सीएम चरणजीत चन्नी ने कहा कि प्रधानमंत्री को इस घटना से कोई खतरा नहीं था। प्रधानमंत्री और उनकी टीम ने वापस लौटने का फैसला खुद लिया था, जिसका हमें खेद है। फिरोजपुर में रैली स्थल पर 70 हजार कुर्सियां लगाई गई थीं और लोग केवल 700 ही पहुंचे थे तो इसमें मैं क्या कर सकता हूं।