Delhi News : सत्येंद्र जैन के बाद अब मनीष सिसोदिया हो सकते हैं गिरफ्तार, झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की तैयारी - CM केजरीवाल का बड़ा दावा
Delhi News : सत्येंद्र जैन के बाद अब मनीष सिसोदिया हो सकते हैं गिरफ्तार, झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की तैयारी - CM केजरीवाल का बड़ा दावा
Delhi News : दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने आज गुरुवार (02 जून ) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा दावा किया है कि केंद्र सरकार दिल्ली (Delhi News) के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के बाद अब दिल्ली (Delhi News) के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को फर्जी केस में फंसाने की तैयारी कर रही है।
सत्येंद्र जैन को झूठे केस में फंसाकर भेजा गया जेल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फेंस की शुरुआत करते हुए कहा कि 'आपको याद होगा कि मैंने कुछ महीने पहले ही सबको बता दिया था कि केंद्र सरकार सत्येंद्र जैन को एक फर्जी केस में फंसाने वाली है। मुझे यह बात बहुत ही विश्वस्त सूत्रों से पता चली थी। कल उन्हीं सूत्रों से यह पता चल रहा है कि अब मनीष सिसोदिया को फर्जी केस में फंसाए जाने की तैयारी चल रही है। केंद्र सरकार ने सभी जांच एजेंसियों को कोई न कोई फर्जी केस करने की बात कही है।
बेहतरीन शिक्षा मंत्री हैं मनीष सिसोदिया
सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि 'मनीष सिसोदिया देश में शिक्षा क्रांति के जनक हैं और आजाद भारत के शायद सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री हैं। सरकारी स्कूलों में पहले गरीबों के बच्चों को थर्ड क्लास शिक्षा मिलती थी। दिल्ली के स्कूलों में 18 लाख बच्चे पढ़ते हैं। इन सबका भविष्य अंधकार में था, मनीष सिसोदिया ने इन सभी की आंखों में भविष्य के सुनहरे सपने दिए हैं। इनके माता-पिता की आंखों में चमक दी है।
आपके मनीष सिसोदिया भ्रष्ट है?
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं उन 18 लाख बच्चों से पूछना चाहता हूं कि क्या आपके मनीष सिसोदिया भ्रष्ट हैं। मैं उन बच्चों के माता - पिता से पूछना चाहता हूं कि ये लोग मनीष सिसोदिया को भ्रष्ट कह रहे हैं, ऐसा है क्या बताओं।