राजीव त्यागी की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उठी संबित पात्रा और रोहित सरदाना की गिरफ्तारी की मांग
नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी की मौत अब चर्चा का विषय बन गई है। दिल का दौरा पड़ने से त्यागी का निधन हो गया था। अपनी मौत कुछ देर पहले तक वह समाचार चैनल आजतक के कार्यक्रम 'दंगल' डिबेट शो में शामिल हुए थे। इस डिबेट शो में भारतीय जनता पार्टी की ओर से संबित पात्रा शामिल हुए थे। 12 अगस्त की शाम आज तक के डिबेट शो में त्यागी पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा खूब बरसे थे। रोहित सरदाना के इस शो में बहस जा मुद्दा बेंगलुरु में हुई हिंसा था।
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की पत्नी ने कहा है कि संबित पात्रा ही उनके पति का हत्यारा है, क्योंकि उनके आख़िरी शब्द थे- इन लोगों ने मुझे मार डाला। इससे पहले पात्रा ने टीवी डिबेट में उन्हें तीन-चार बार जयचंद कहा था और यह भी कहा था कि इन्हें आग लगाने जाना है। राजीव त्यागी की पत्नी ने उनसे मिलने गए कांग्रेसियों से ये बातें कहीं। साथ ही त्यागी के आख़िरी पलों के बारे में भी बताया।
उन्होंने बताया कि पात्रा की बात सुन उन्होंने अपने पति के मोबाइल पर मैसेज किया- ये ज़्यादा बोल रहा है, इसे ठोको। वहीं इस आज दिनभर माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर 'अरेस्ट सरदाना एंड संबित' ट्रेंड करता रहा। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, सुशांत की आत्महत्या में अगर रिया चक्रवर्ती का हाथ हो सकता है, तो फिर राजीव त्यागी जी की मौत के लिए संबित पात्रा जिम्मेदार क्यों नहीं है?
सुशांत की आत्महत्या में अगर रिया चक्रवर्ती का हाथ हो सकता है,
— Anil prajapat (INC) (@Anilpra37266808) August 12, 2020
तो फिर राजीव त्यागी जी की मौत के लिए संबित पात्रा जिम्मेदार क्यों नहीं है??#ArrestSambitPatra@MimrotReena @IncKinju @AjitaSharma112 @Archanarchaubey @HansrajMeena @I_am_deval
गुरप्रीत सिंह वालिया ने लिखा, 'अब तक मैंने कहा था टीवी डिबेट्स का बॉयकाट हो क्यूँकि मेरा मानना था इन ज़हरीली डिबेट्स का असर पड़ता है, पर राजीव त्यागी भाई की मौत के लिए ये ज़िम्मेवार नही लेकिन इस वीडियो के बाद कहता हूँ ये लोग ज़िम्मेवार हैं।'
अब तक मैंने कहा था TV डिबेट्स का बायकाट हो .क्यूँकि मेरा मानना था इन ज़हरीली डिबेट्स का असर पड़ता है पर राजीव त्यागी भाई की मौत के लिए ये ज़िम्मेवार नही . लेकिन इस विडीओ के बाद कहता हूँ ये लोग ज़िम्मेवार है . #ArrestSardanaAndSambit
— Gurpreet Garry Walia (@_garrywalia) August 14, 2020
आप लोग भी लिखे 🙏
pic.twitter.com/cN69Q50LRj
साहिल मजीद अपने ट्वीट में लिखते हैं, 'कल देश जब जश्ने आज़ादी की 74वीं सालगिरह मनाएगा, शायद 18 दिन-21 दिन, ताली-थाली, दीये और दीवाली, देश की किसी सड़क पर पैदा हुए विकास और माहवारी का दर्द लिए पैदल हफ़्तों तक खुद को घसीटती ज़िन्दगानियों के सवाल खामोश हो जाएंगे।'
कल देश जब जश्ने आज़ादी की 74वीं सालगिरह मनाएगा, शायद 18 दिन-21 दिन, ताली-थाली, दीये और दीवाली, देश की किसी सड़क पर पैदा हुए विकास और माहवारी का दर्द लिए पैदल हफ़्तों तक खुद को घसीटती ज़िन्दगानियों के सवाल खामोश हो जाएंगे.
— Sahil Mazeed (@Sahil_Mazeed3) August 14, 2020
सभी को एडवांस में बधाई. #ArrestSardanaAndSambit
राजीव त्यागी के हत्यारो को गिरफ्तार करो....
— Ramveer Tiwari🐦 (@incramveerCong) August 14, 2020
संबित पात्रा मुर्दाबाद
रोहित सरदाना मुर्दाबाद
आज तक चेनल office के बाहर युवा कांग्रेस का हल्ला बोल.
राजीव त्यागी अमर रहे .....#ArrestSardanaAndSambit#RajivTyagi@NayakRagini @Pawankhera @JaiveerShergill pic.twitter.com/n1C9gqtQkB
नवनीत बख्शी लिखते हैं, ' हम डरेंगे नहीं, स्वर्गीय राजीव त्यागी जी के हत्यारों को सजा दिलाकर रहेंगे।'
हम डरने वाले नहीं
— Navneet Bakshi (@NavneetBakshi10) August 14, 2020
स्व राजीव त्यागी जी के हत्यारों को सचा दिलाकर ही रहेंगे#ArrestSardanaAndSambit pic.twitter.com/vUSlAw6cAV
They Humiliated Rajeev Tyagi live on National Television.#ArrestSardanaAndSambit pic.twitter.com/rUXEWRlD0p
— Nautankibaaj (@PAPA__Tweets) August 14, 2020
डॉ. धनंजय लिखते हैं, 'जहरीले, नफ़रत फैलाने वाले, अतिवादी संबित पात्रा को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उन्हें सलाखों के पीछे भेजना चाहिए। संबित पात्रा और रोहित सरदाना राजीव त्यागी की मौत के लिए जिम्मेदार हैं।'
The toxic, hate monger, Extremist Sambit patra should be arrested and send him behind bar, @sambitswaraj and @sardanarohit are responsible for #Rajiv_Tyagi death.#ArrestSardanaAndSambit
— Dr.Dhananjay Kshirsagar (@DrDhananjay_K) August 14, 2020
pic.twitter.com/5cDqwbjurs