Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

लॉकडाउन में मोदी सरकार बिना विपक्ष और सत्र के अध्यादेश कर रही धकाधक पारित

Janjwar Desk
27 Jun 2020 9:00 AM IST
लॉकडाउन में मोदी सरकार बिना विपक्ष और सत्र के अध्यादेश कर रही धकाधक पारित
x
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर पूछा, 'क्या हम अभी भी एक संसदीय लोकतंत्र हैं? मीडिया में कोई है जो वास्तविक सवाल पूछेगा?'

नई दिल्ली। कांग्रेस ने संसदीय निगरानी से बचने के लिए सरकार की आलोचना की है और एक वर्चुअल संसद सत्र बुलाने की मांग की है। लॉकडाउन के दौरान 31 मार्च से सरकार द्वारा 11 अध्यादेश पारित किए जाने से कांग्रेस खफा है।

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, 'संसद का 23 मार्च को सत्रावसान होने के बाद से कोविड-19 का लाभ उठाते हुए सरकार ने कल 11वां अध्यादेश पारित कर दिया। अभी तक के सभी अध्यादेशों को पटल पर रखा जाए।' थरूर ने ट्वीट किया, 'क्या हम अभी भी एक संसदीय लोकतंत्र हैं? मीडिया में कोई है जो वास्तविक सवाल पूछेगा?'

पीआरएस के अनुसार, 31 मार्च को सरकार ने कराधान और अन्य कानूनों पर एक अध्यादेश जारी किया था। अप्रैल में सरकार ने महामारी आपदा अध्यादेश 2020 सहित कुल पांच अध्यादेश जारी किए।

जून में अबतक सरकार ने अतिरिक्त पांच अध्यादेश जारी किए, जिसमें आवश्यक उपभोक्ता वस्तु अध्यादेश और इनसॉलवेंसी व बैंकरप्सी कोड शामिल हैं। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने संसद सत्र पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'यह सरकार नियमों से बचने के लिए, संसदीय निगरानी से बचने के लिए कई कदम आगे निकल चुकी है।'

तिवारी ने कहा, 'यह संसद को कमजोर करने के अलावा कुछ नहीं है। मैं समझ सकता हूं कि आप संसद का पूर्ण सत्र नहीं बुला सकते, यद्यपि पूरी दुनिया की संसदें वर्चुअल बैठकें कर रही हैं।'

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन इसका एक उदाहरण है। पुर्तगाल में संसद की वर्चुअल बैठक हो रही है, लेकिन रक्षा पर स्थायी समिति की बैठक क्यों नहीं हो सकती और रक्षा पर परामर्शदात्री समिति की बैठक क्यों नहीं हो सकती, स्वास्थ्य पर स्थायी समिति की बैठक क्यों नहीं हो सकती?

Next Story

विविध