Ghulam Nabi Azad : मैं पीएम मोदी को समझता था क्रूर लेकिन उनमें इंसानियत है भरपूर - इस्तीफे के बाद बोले आजाद
Ghulam Nabi Azad News : गुलाम नबी आजाद को आतंकियों से मिली जान की धमकी, कश्मीर रैली से पहले सोशल मीडिया पर डाले पोस्ट
Ghulam Nabi Azad : कांग्रेस पार्टी के लिए लगभग 50 वर्षों तक अपनी जी-जान लगाकर काम करने के बाद पार्टी से इस्तीफा देने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने आज पहली बार मीडिया के सामने अपना बयान दिया है। मीडिया के सामने अपना बयान देने हुए इस दौरान गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने कहा कि G23 नेताओं द्वारा सोनिया गांधी को पत्र लिखे जाने के बाद से कांग्रेस पार्टी का मेरे साथ विवाद शुरू हो गया था। साथ ही गुलाम नबी आजाद ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की हैं। गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में इंसानियत है। पूर्व सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि 'मैं पीएम मोदी को क्रूर समझता था, लेकिन उन्होंने इंसानियत दिखाई।'
PM नरेंद्र मोदी ने दिखाई इंसानियत
कांग्रेस से इस्तीफे के बाद गुलाम नबी आजाद ने पीएम नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए उनकी तारीफ की और कहा कि 'जिन लोगों को राज्यसभा में पीएम मोदी की स्पीच में कुछ दिखता है वो सही नहीं हैं। अगर कोई इतना अनपढ़ और जाहिल है तो वो मोदी की स्पीच पढ़े। मोदी साहब ने शादी नहीं की, बच्चे नहीं हैं, मैं तो उनको बड़ा क्रूर आदमी समझता था लेकिन उन्होंने तो इंसानियत दिखाई है। जब मैं जम्मू-कश्मीर का सीएम था तब गुजरात की टूरिस्ट बस में आतंकी हमला हुआ था। जिसमें कि कई लोग मारे गए थे। तब उनका फोन आया था तो मैं रो रहा था। मोदी साहब ने मेरे रोने की आवाज सुनी।' गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कम से कम मोदी और उनके गृह मंत्री फाइलें तो पढ़ते हैं।
कांग्रेस में चापलूसी वाले लोग बढ़ रहे हैं आगे
गुलाम नबी आजाद ने आगे कहा कि पार्टी कभी नहीं चाहती थी कि उनसे (कांग्रेस से) किसी किस्म का कोई सवाल किया जाए या पार्टी नेतृत्व को सुझाव दिया जाए। गुलाम नबी आजाद ने आगे कहा कि मोदी तो बहाना है। कांग्रेस की कई बैठकें हुईं थीं, मगर पार्टी द्वारा एक भी सुझाव नहीं लिया गया। गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस में सिर्फ चापलूसी करने वाले लोग आगे बढ़ रहे हैं।
कांग्रेस ने ही पार्टी छोड़ने पर किया विवश
बता दें कि, कांग्रेस के कई नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के पार्टी छोड़ने के बाद उन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि गुलाम नबी आजाद का रिमोट कंट्रोल भाजपा के हाथ में है। गुलाम नबी आजाद ने इस पर भी प्रतिक्रिया दी है। गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि 'घर वालों (कांग्रेस) ने घर छोड़ने पर विवश कर दिया, जहां घर वालों को लगे कि यह आदमी नहीं चाहिए, तो अकलमंदी खुद घर छोड़ने में है। जो व्यक्ति अपना भाषण खत्म करने के बाद भरी सदन में उनसे (PM मोदी से) गले मिले, तो वे (राहुल गांधी) मिले हैं या मैं मिला हूं।'