Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Goa Congress Crisis : गोवा में कांग्रेस के 8 विधायक बागी, सोनिया ने डैमेज कंट्रोल के लिए मुकुल वासनिक को पणजी भेजा

Janjwar Desk
11 July 2022 9:12 AM IST
नेशनल हेराल्ड केस : सोनिया से ED के सवाल पर संग्राम, दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी सहित कई को लिया हिरासत में
x

नेशनल हेराल्ड केस : सोनिया से ED के सवाल पर संग्राम, दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी सहित कई को लिया हिरासत में

Goa Congress Crisis : गोवा विधानसभा में भाजपा बहुमत से एक कदम दूर है। माना जा रह है कि बागी विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस ने भाजपा पर साजिश रचने का आरोप लगाया।

Goa Congress Crisis : जिस तरह महाराष्ट्र ( Maharashtra ) में शिवसेना ( Shiv Sena ) को तोड़ने में भाजपा ( BJP ) कामयाब हुई, अब उसी तर्ज पर गोवा ( Goa ) में कांग्रेस ( Congress ) के विधायकों को तोड़ने में सत्ताधारी पार्टी जुटी है। ताजा अपडेट यह है कि कांग्रेस विधायकों को बागी होने से रोकने के लिए रविवार देर रात पार्टी हाईकमान सक्रिय हो गई है। सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) ने बीती रात ही विधायकों से बातचीत के लिए मुकुल वासनिक ( Mukul Wasnik ) को पणजी ( Panji ) के लिए रवाना कर दिया। वासनिक रात में ही पणजी पहुंच गए और विधायकों से बातचीत शुरू कर दी है।

कांग्रेस ( Congress ) ने दावा किया है कि बागी विधायकों के साथ गोवा विधानसभा के स्पीकर ने देर रात होटल में बैठक की है। बैठक में कांग्रेस के कितने विधायक शामिल हुए इसकी संख्या सामने नहीं आई है।

कांग्रेस विधायकों को 40 करोड़ तक की पेशकश

दूसरी तरफ गोवा में कांग्रेस विधायक दल के नए नेता का चयन आज किया जाएगा। कांग्रेस ऑब्जर्वर मुकुल वासनिक ( Mukul Wasnik ) भी इस बैठक में शामिल होंगे। मुकुल वासनिक पार्टी में टूट को रोकने की हर संभव कोशिश करेंगे। कांग्रेस नेता दिनेश गुंडूराव ने कहा कि हमारे कुछ नेताओं ने भाजपा के साथ मिलकर साजिश रची है। ताकि गोवा में कांग्रेस कमजोर हो जाए और दलबदल हो जाए। वहीं गिरीश चोडनकर का कहना है कि कुछ उद्योगपति, खदान मालिक और कोयला माफिया कांग्रेस विधायकों को दलबदल करने के लिए कथित तौर पर 30 से 40 करोड़ रुपए की पेशकश कर रहे हैं।

मीटिंग में पहुंचे सिर्फ 3 विधायक

कांग्रेस के बागी विधायकों ( Congress rebel MLAs ) के रुख को देखते हुए गोवा में पार्टी ने अपने 11 विधायकों की बैठक रविवार शाम सात बजे बुलाई थी। इस बैठक में गिरीश चोडनकर, दिनेश राव और अमित पाटकर ही पहुंचे थे। यानि कांग्रेस के आठ विधायक बागी हो चुके हैं। दिगंबर कामत, माइकल लोबो, दलीला लोबो,​​​​​​ एलेक्सियो सेक्विरा, केदार नाइक, राजेश फलदेसाई, कार्लोस अल्वारेस, एल्टन डकोस्टा,यूरी अलेमो बैठक में नहीं आएं।

कांग्रेस ने माइकल लोबो को नेता प्रतिपक्ष से हटाया

कांग्रेस ( Goa Congress Crisis ) में मची भगदड़ के बीच कांग्रेस प्रभारी दिनेश गुंडूराव ने बताया कि माइकल लोबो को नेता प्रतिपक्ष पद से हटा दिया गया है। जानकारी ये भी है कि लोबो की पत्नी मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मिली हैं। लोबो ने अभी तक कांग्रेस छोड़ने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

बहुमत के लिए 1 सीट से दूर है BJP

Goa Congress Crisis : गोवा विधानसभा में 40 सीटें हैं। कांग्रेस के पास 11 और भाजपा के पास 20 विधायक हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के 2, निर्दलीय 3 विधायक हैं। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गोवा जा रहे हैं।​​​

Next Story

विविध