Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Gujarat Election : गुजरात चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा - चुनावों को लेकर डरी हुई है बीजेपी

Janjwar Desk
6 Oct 2022 4:56 PM IST
Gujarat Election : गुजरात चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा - चुनावों को लेकर डरी हुई है बीजेपी
x

Gujarat Election : गुजरात चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा - चुनावों को लेकर डरी हुई है बीजेपी

Gujarat Election : आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव को लेकर कहा है कि भाजपा डरी हुई है, अरविंद केजरीवाल ने यह दावा किया है कि इस डर की वजह से भाजपा हर जिले में बीजेपी के एक केंद्रीय मंत्री की ड्यूटी लगा रही है...

Gujarat Election : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी को आड़े हाथ लिया है। आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव को लेकर कहा है कि भाजपा डरी हुई है। अरविंद केजरीवाल ने यह दावा किया है कि इस डर की वजह से भाजपा हर जिले में बीजेपी के एक केंद्रीय मंत्री की ड्यूटी लगा रही है।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर साधा निशाना

अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, खबर है कि गुजरात के हर जिले में बीजेपी एक एक केंद्रीय मंत्री या किसी मुख्यमंत्री की ड्यूटी लगा रही है। बाप रे इतना डर यह डर आम आदमी पार्टी का नहीं है। यह डर गुजरात के लोगों का है जो बीजेपी से बहुत नाराज थे और अब तेजी से आप का दामन थाम रहे हैं।

बीजेपी सांसद ने किया पलटवार

बीजेपी सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा ने सीएम केजरीवाल के ट्वीट का जवाब देते हुए अपने टि्वटर अकाउंट पर लिखा कि सुनने में आ रहा है कि दिल्ली का सीएम और पंजाब का सीएम शराब मंत्री सिसोदिया सहित सब गुजरात की गलियों में जनता के पैर पकड़ते घूम रहे हैं। कई जगह तो सूत्रों ने बताया है कि भ्रष्टाचारी केजरीवाल सिसोदिया ने नाक तक रगड़ी है, मगर गुजरात की जनता तब भी AAP को गुजरात के लिए PAAP बता रही है।

गुजरात इलेक्शन की तैयारी में जुटे अरविंद केजरीवाल

दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद अब अरविंद केजरीवाल ने गुजरात इलेक्शन के लिए भी अपनी कमर कस ली है। वह गुजरात विधानसभा इलेक्शन के लिए पूरी तैयारियों में जुटे हुए हैं। बता दें कि आम आदमी पार्टी राज्य में सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। गुजरात में जोरों शोरों से चुनाव के लिए उतरी आप ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया है। अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात के दौरे कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल यह दावा कर रहे हैं कि इस बार गुजरात का चुनाव भाजपा बनाम आप होने जा रहा है।

Next Story

विविध