मदरसों का समूल नाश और धर्मांतरण को अपराध मानने वाले महामंडलेश्वर की गिरफ्तारी के लिए ट्रेंड कर रहा #ArrestYatindraNathGiri
मदरसों और आईएमए की जड़ें मिटाने की मांग करने वाले जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर यतींद्र नाथ गिरी की गिरफ्तारी की मांग बनी ट्वीटर पर टॉप ट्रेंड
जनज्वार। जनसंख्या पर रोक का कानून बनाने के अलावा धर्मांतरण को अपराध घोषित कर मदरसों व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) को समाप्त किये जाने की मांग करने वाले जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यतींद्र नाथ गिरी के खिलाफ ट्वीटर पर #ArrestYatindraNathGiri टॉप ट्रेंड कर रहा है।
गौरतलब है कि लखनऊ के विकास नगर स्थित जीवन दीप आश्रम पहुंचे महामंडलेश्वर ने कल 28 जून को कहा था कि नई संसद के साथ नया संविधान बनाया जाना चाहिए। यह सनातन हिंदू संस्कृति पर आधारित हो, जिसमें एक देश एक नागरिकता की बात हो। धर्म, जाति और मौलिक अधिकारों को लेकर इसमें कोई भेद न हो, क्योंकि मौजूदा संविधान इन आधारों पर भेद करता है। मौजूदा संविधान में समानता की बात तो की जाती है मगर ऐसा है नहीं। नए संविधान में आरक्षण पर पुनर्विचार हो और मदरसे पूरी तरह समाप्त हों। आतंक और धर्मांतरण के लिए मदरसों और मौलानाओं को लगातार फंडिंग की जा रही है।
जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यतींद्र नाथ गिरी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी के लिए #ArrestYatindraNathGiri ट्रेंड कर रहा है।
न सिर्फ मदरसों बल्कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को भी समाप्त करने की मांग महामंडलेश्वर ने कर डाली थी। उन्होंने कहा कि आईएमए ईसाई संगठन है, इसे समाप्त करना चाहिए। आयुर्वेद पूरी तरह बीमारी को ठीक करता है जबकि एलोपैथी मर्ज को दबाती है ठीक नहीं करती। कोरोना में बड़े-बड़े चिकित्सा संस्थानों ने आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया है। कोरोना वैक्सीन के संकट को लेकर कहा कि यह महामारी का समय है। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर काम करना चाहिए। महामारी के दौर में मतभेद सही नही हैं।
Thugs like #YatindraNathGiri who are advising to amend constitution n cancel reservation r same Ppl who hav been begging in Hindu temples for generations
— Kishor Chauhan (@KingKisshor) June 29, 2021
Their only intention is to fool Loot n spread hatred amongst society
Police shld log FIR against him#ArrestYatindraNathGiri pic.twitter.com/w3PNTQn7oZ
उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है और लोग उन्हें गिरफ्तार करने समेत अन्य तमाम तरह की सजा दिये जाने की मांग कर रहे हैं।
पत्रकार दिलीप मंडल ने ट्वीट किया है, 'ये निठल्ला-मुफ्तखोर बाबा साहेब का संविधान बदलेगा और आरक्षण खत्म करेगा! इसे पकड़कर देशद्रोह में अंदर करना चाहिए। नरेंद्र मोदी ने संविधान की शपथ ली है, अगर सच्ची शपथ ली है तो #ArrestYatindraNathGiri'
ये निठल्ला-मुफ्तखोर बाबा साहेब का संविधान बदलेगा और आरक्षण खत्म करेगा! इसे पकड़कर देशद्रोह में अंदर करना चाहिए. @narendramodi ने संविधान की शपथ ली है. अगर सच्ची शपथ ली है तो #ArrestYatindraNathGiri pic.twitter.com/EI40SouzVp
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) June 29, 2021
किशोर चौहान ने ट्वीट किया है, #यतींद्रनाथगिरि जैसे ठग जो संविधान में संशोधन और आरक्षण रद्द करने की सलाह दे रहे हैं, वहीं पीपीएल जो पीढ़ियों से हिंदू मंदिरों में भीख मांगते रहे हैं उनका एक ही मकसद लूट को मूर्ख बनाना और समाज में नफरत फैलाना है। पुलिस उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करे #गिरफ्तार यतींद्रनाथ गिरि...'
#ArrestYatindraNathGiri
— MAHESH MEENA-Tribal(BARI, DHOLPUR) (@_MAHESHCMEENA) June 29, 2021
Yatendra Nath's derogatory statement is not only against constitution but also against the country and its people, freedom fighter who sacrificed their lives for our constitution .
I demand arrest of this imposter Baba pic.twitter.com/GKYxg6QGjt
महेश मीणा ने कमेंट किया है, 'यतेंद्र नाथ का अपमानजनक बयान न केवल संविधान के खिलाफ है, बल्कि देश और उसके लोगों के लिए प्राणों की आहुति देने वाले उन स्वतंत्रता सेनानियों के खिलाफ भी है। मैं इस धोखेबाज बाबा की गिरफ्तारी की मांग करता हूं।'
This obtuse minded sick person should be arrested ASAP.
— TrollingAtma💀 (@Sankimental) June 29, 2021
Its blunt disrespect towards architect of constitution. #ArrestYatindraNathGiri pic.twitter.com/OFeFQAYgEW
ट्रोलिंग आत्मा नाम के ट्वीटर हैंडल ने लिखा है, 'इस कुटिल दिमाग वाले बीमार व्यक्ति को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। संविधान के निर्माता के प्रति इसका घोर अनादर।'
अब तक #ArrestYatindraNathGiri ट्वीटर टेंड पर लगभग 70 हजार लोग कमेंट कर चुके हैं, जिनमें से ज्यादातर यतींद्रनाथ गिरी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किये जाने की मांग कर रहे हैं।