थप्पड़ कांड के बाद महिला कांस्टेबल कुलविंदर के निलंबन का भारी विरोध, नफरती बयान देने वाली कंगना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की उठी मांग
रामनगर । सामाजिक-राजनीतिक संगठन समाजवादी लोक मंच ने कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अभद्रता करने के आरोप में सीआईएसएफ कर्मचारी कुलविंदर कौर के निलंबन को वापस लेने व एयरपोर्ट की सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक करने की मांग की है।
समाजवादी लोक मंच के संयोजक मुनीष कुमार ने कहा कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन में शामिल महिलाओं के साथ असंसदीय भाषा का प्रयोग कर गाली गलौज की और अब एयरपोर्ट पर भी उन्होंने व उसके बाद उनकी बहन ने एक समुदाय विशेष के खिलाफ शत्रुतापूर्ण भाषा का प्रयोग करके नफरती बयान दिया है, जिसके लिए उनके खिलाफ मुकदमा कायम किया जाना चाहिए।
मुनीष कुमार ने कहा, समूचा देश कुलविंदर कौर के साथ है। सीआईएसएफ कर्मी व उसके परिवार के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। कंगना रनौत ने महिला आंदोलनकारियों के बारे में जिस अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, उससे देश के लोगों में कंगना रनौत के खिलाफ व्यापक गुस्सा है। राष्ट्रीय पार्टी के नेता से इस तरह की भाषा की उम्मीद नहीं की जा सकती है। भाजपा नेताओं को नफरत की राजनीति करना बंद करना चाहिए।
गौरतलब है कि थप्पड़ कांड के बाद सीआईएसएफ ने फौरन कांस्टेबल कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया था। हिमाचल प्रदेश के मंडी से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को गुरुवार 6 जून को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला सीआईएसएफ कर्मी कुलविंदर कौर द्वारा थप्पड़ मारे जाने का आरोप है। कौर के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 और 341 में FIR दर्ज हुई है, जिसके बाद उनके खिलाफ डिपार्मेंटल इंक्वारी शुरू कर दी है। सीआईएसएफ के डीआईजी (एयरपोर्ट सिक्योरिटी) विनय काजला मामले की जांच कर रहे हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी कांस्टेबल कुलविंदर कौर का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत साफ-सुथरा रहा है। पहले वह इस तरह की किसी घटना में शामिल नहीं रही हैं।
कंगना को थप्पड़ मारने की आरोपी कुलविंदर कौर ने कहा था, 'कंगना रनौत ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन में बैठी महिलाओं के बारे में कहा था कि पंजाब की महिलाएं पैसे के लिए आंदोलन में भाग लेती हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुलविंदर कह रही हैं, जब ये बोली 100-100 रुपये के लिए धरने पर बैठती है, तब मेरी मां भी वहां थी...