Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

देशव्यापी 'रोजगार दो' आंदोलन शुरू कर मोदी सरकार को घेरेगी युवा कांग्रेस

Janjwar Desk
9 Aug 2020 3:30 AM GMT
देशव्यापी रोजगार दो आंदोलन शुरू कर मोदी सरकार को घेरेगी युवा कांग्रेस
x
आंदोलन से आईवाईसी के प्रमुख ने कहा कि आज देश में 30 करोड़ से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं, बेरोजगारी इस कदर बढ़ गई है कि हर रोज कोई न कोई युवा आत्महत्या कर रहा है..और यह दुखद है कि केंद्र सरकार युवाओं की आवाज को पूरी तरह नजरअंदाज कर रही है....

नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के कारण देश में छाए आर्थिक संकट के बीच भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) ने आज से बेरोजगार युवाओं के लिए 'रोजगार दो' देशव्यापी आंदोलन शुरू कर दिया है। संगठन के मुताबिक, आंदोलन का आगाज आईवाईसी के प्रमुख श्रीनिवास बी.वी. करेंगे। इस आंदोलन का मकसद बेरोजगार युवाओं की आवाज बुलंद करना है।

आंदोलन के बारे में बताते हुए आईवाईसी के प्रमुख ने कहा, 'आज, देश में 30 करोड़ से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं। बेरोजगारी इस कदर बढ़ गई है कि हर रोज कोई न कोई युवा आत्महत्या कर रहा है। ..और यह दुखद है कि केंद्र सरकार युवाओं की आवाज को पूरी तरह नजरअंदाज कर रही है।'

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आई थी। इस हिसाब से बीते छह साल में 12 करोड़ लोगों को रोजगार मिल जाना चाहिए था। इसके विपरीत कोविड-19 से लड़ने में कुप्रबंधन के कारण अब तक कम से कम 12 करोड़ लोगों की नौकरी चली गई।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध